OnePlus 13 होगा 31 अक्टूबर को लॉन्च, जानें कैमरा और अन्य फीचर्स

लंबे समय से OnePlus 13 की लॉन्चिंग को लेकर कयास लगाए जा रहे थे और अब OnePlus कंपनी ने कंफर्म कर दिया है कि यह फ्लैगशिप हैंडसेट 31 अक्टूबर को लॉन्च किया जा रहा है। कंपनी ने इस लॉन्च डेट की जानकारी शेयर की है।

OnePlus 13: लंबे समय से OnePlus 13 की लॉन्चिंग को लेकर कयास लगाए जा रहे थे और अब OnePlus कंपनी ने कंफर्म कर दिया है कि यह फ्लैगशिप हैंडसेट 31 अक्टूबर को लॉन्च किया जा रहा है। कंपनी ने इस लॉन्च डेट की जानकारी शेयर की है। यह हैंडसेट अभी चीन में लॉन्च होगा, उसके बाद इसे भारत में लॉन्च किया जाएगा। हालांकि भारत में कब लॉन्च होगा, उसकी कोई ऑफिशियल डेट का ऐलान नहीं किया है।

इस अनाउंसमेंट के साथ कंपनी के अपकमिंग हैंडसेट OnePlus 13 के डिजाइन और कलर वेरिएंट से खुलासा हो गया है। इस अपकमिंग हैंडसेट का डिजाइन पुराने हैंडसेट यानी OnePlus 12 के जैसा होगा, लेकिन थोड़ा सा बदलाव जरूर देखने को मिलेगा।

OnePlus 13-1

तीन कलर वेरिएंट में आएगा OnePlus 13

OnePlus 13 तीन कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा, जो White Dawn, Obsidian Black और Blue Moment है। टीजर देखकर पता चलता है कि इसमें एक Circular Island Frame मॉड्यूल होगा। इसमें तीन कैमरा लेंस होंगे और एक LED फ्लैश लाइट दी है। कैमरा मॉड्यूल पर एक होरिजोन्टल लाइन दी है। Hasselblad की ब्रांडिंग के लिए H का लोगो लगाया है।

प्रीमियम और ड्यूरेबल बनाया OnePlus 13 को

OnePlus 13 का टीजर फोटो देखने के पता चलता है कि इसमें चारों तरफ मैटेलिक फिनिश का इस्तेमाल किया है, जो इस हैंडसेट को काफी प्रीमियम बनाता है और इसकी ड्यूरेबिलिटी को भी बेहतर करेगा। OnePlus 12 की तुलना में OnePlus 13 के अंदर कई अपग्रेड्स देखने को मिलेंगे। इसमें प्रोसेसर से लेकर कैमरा सेंसर तक शामिल होंगे।

Also Read: महानगरों की तर्ज पर इंदौर में चलेगी Electric Double Decker Bus, जानें खासियत

मिलेगा दमदार डिस्प्ले और फास्ट फिंगरप्रिंट स्कैनर

अब तक मीडिया रिपोर्ट्स में इस हैंडसेट को लेकर कई दावे सामने आ चुके हैं। आज आपको कुछ लीक्स फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं। OnePlus 13 में 2K रेजोल्यूशन का स्क्रीन इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें एक अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलेगा, जो काफी फास्ट काम करेगा।

Also Read: यजीदी महिला ने सुनाई आपबीती- ISIS आतंकियों ने खिलाया बच्चों का मांस, 5 लड़ाकों को बेचा

OnePlus 13 में मिलेगा फिंगरप्रिंट स्कैनर

OnePlus 13 में 100W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देखने को मिल सकता है और 50W का वायरलेस चार्जिंग देखने को मिलेगा। ऐसे में यूजर्स का चार्जिंग के दौरान लगने वाला टाइम सेव हो सकेगा। OnePlus 13 में Qualcomm Snapdragon 8 gen सीरीज का लेटेस्ट प्रोसेसर देखने को मिल सकता है।

मुरुगन की आरती में पहुंचा मोर, भगवान को एकटक निहारते रहा मोर, देखें वीडियो

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Back to top button