OnePlus 15T डिटेल्स लीक, इस दमदार फोन में क्या होगा खास

OnePlus 15T: OnePlus ने हाल ही में भारत में OnePlus 13 सीरीज लॉन्च की है। अब इसी का अगला वर्ज़न OnePlus 15T जल्द आ सकता है, जिसमें Snapdragon 8 Elite 2 जैसा दमदार प्रोसेसर मिलने की उम्मीद है। लीक के मुताबिक यह फोन पहले से ज्यादा पावरफुल फीचर्स के साथ पेश किया जाएगा।

OnePlus 15T: उज्जवल प्रदेश डेस्क. OnePlus ने हाल ही में भारत में OnePlus 13 सीरीज लॉन्च की है, जिसमें OnePlus 13, 13s और 13R शामिल हैं। चीन में इस ब्रांड ने OnePlus 13T भी पेश किया जो भारत में 13s नाम से उपलब्ध है। अब इसके अपग्रेडेड वर्ज़न, OnePlus 15T की खबरें सामने आ रही हैं।

लीक डिटेल्स: स्नैपड्रैगन 8 एलीट 2 प्रोसेसर

चीनी टिपस्टर Digital Chat Station ने बताया कि OnePlus 15T Snapdragon 8 Elite 2 चिपसेट के साथ लॉन्च होगा – Snapdragon 8 Elite का नया वर्ज़न। यह चिपसेट 3nm फेब्रिकेशन पर बनाया गया है और इसमें Oryon के हेक्सा‑कोर + डुअल‑कोर CPU सेटअप है। इसकी क्लॉक स्पीड 3.53 GHz से 4.32 GHz तक हो सकती है। उम्मीद है कि Qualcomm इस साल के अंत तक इस प्रोसेसर को आधिकारिक कर देगा।

डिस्प्ले, बैटरी और डिजाइन

लीक्स के अनुसार OnePlus 15T में 6.3‑इंच 1.5K डिस्प्ले दी जा सकती है। फोन में 3D Ultrasonic फिंगरप्रिंट सेंसर और मिड़ल मैटल फ्रेम भी होने की बात चल रही है। इसके अलावा, बैटरी अधिक भारी हो सकती है— संभवतः 6,500 mAh या अधिक।

वनप्लस 15: वही चिपसेट और कैमरा अपग्रेड

OnePlus 15 (नियमित वर्ज़न) से जुड़ी लीक रिपोर्ट्स में भी Snapdragon 8 Elite 2 प्रोसेसर का जिक्र है। इसके रियर कैमरा तंत्र में Hasselblad ट्रिपल कैमरा सेटअप, जिसमें 200MP Periscope टेलीफोटो लेंस और Ultra-wide लेंस शामिल हो सकते हैं। डिस्प्ले इस मॉडल में भी 6.78‑इंच 1.5K कॉवर्ड OLED हो सकती है।

सावधानी: ये सब अभी मात्र लीक

OnePlus 15 और 15T वर्तमान में लॉन्च होने वाले केवल लीक स्मार्टफोन हैं। इनमें उपलब्ध अधिकांश जानकारी अफवाहों और अनुमानों पर निर्भर करती है। जब तक कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक बयान या स्पेसिफिकेशन नहीं आता, तब तक इसे पूरी तरह से सही मान लेना उचित नहीं होगा।

भारत में OnePlus 13 सीरीज की कीमतें

मॉडल RAM + Storage कीमत (₹)
OnePlus 13 12GB + 256GB 69,999
16GB + 512GB 76,999
24GB + 1TB 89,999
OnePlus 13s 12GB + 256GB 54,999
12GB + 512GB 59,999
OnePlus 13R 12GB + 256GB 42,999
16GB + 512GB 49,999 (अब ~47,999)

OnePlus 13 सीरीज में Snapdragon 8 Elite या Gen 3 प्रोसेसर और लगभग 6,000mAh बैटरी मिलती है। 13s मॉडल में 32MP सेल्फी कैमरा भी खास है।

Mayank Parihar

उज्जवल प्रदेश डॉट कॉम में बतौर सब एडिटर कार्यरत मयंक परिहार को डिजिटल मीडिया में 4 साल से अधिक का अनुभव है। टेक्नोलॉजी, ट्रैवल-टुरिज़म, एंटेरटैनमेंट, बिजनेस साथ ही हाईपर-लोकल कंटेंट… More »

Related Articles

Back to top button