धार में साइबर क्राइम एवं महिला सुरक्षा विषय पर आधारित कार्यक्रम का किया आयोजन

धार
सायबर जागरुकता हेतु धार सायबर सेल टीम द्वारा मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड,  महिला बाल विकास एवं यूएन वूमन के संयुक्त प्रयासों से चलायी जा रही परियोजना 'महिलाओं के लिए सुरक्षित पर्यटन स्थल परियोजना' के अंतर्गत वसुधा विकास संस्थान के साथ मिलककर नित्यानन्द कॉलेज धार में साइबर क्राइम एवं महिला सुरक्षा विषय पर सत्र का आयोजन किया गया।

  • उक्त सेमिनार में सायबर शाखा धार द्वारा महिला से संबधिंत सायबर अपराधो के बारे में बताया गया
  • किसी भी अनजान फोन नम्बर पर अपनी OTP शेयर न करे , किसी भी व्यक्ति को अपने खाते की जानकारी प्रदाय न करे
  • सोशल मिडिया पर किसी भी अऩजान व्यक्ति रिक्वेस्ट एक्सेप्ट न करे ओर उनसे अपनी पर्सनल फोटो शेयर न करें।
  • सोशल मिडिया प्लेट फार्म पर किसी भी प्रकार की सस्ती शापिंग न करें , trusted Online shopping site से ही खरिदारि करे ।
  • Google पर किसी भी कस्टमर कम्पनी जैसे phone pay, google pay या किसी के भी नम्बर सर्च न करे, संबधिंत कम्पनी से सही हेल्पलाईन नम्बर लेकर ही बात करें।
  • साइबर क्राइम केवल सोशल मीडिया पर संदेश भेजना ही नहीं, बल्कि और भी बहुत से तरीको से साइबर क्राइम होता है. इसके साथ ही साइबर क्राइम के प्रकारों पर भी चर्चा की गई, महिलाओं और लड़कियों की सुरक्षा के लिए MPeCop एप की जानकारी भी साझा की गयी ।

कार्यक्रम में साइबर सेल से श्री सचिन मिश्रा, श्री प्रशान्त सिंह, श्री देवेन्द्र परमार एवं आरक्षक अमर सिंह, नित्यानन्द कॉलेज के प्रभारी श्री भूपेन्द्र बैरागी, 5 कॉलेज प्राध्यापक एवं 150 छात्र छात्राओ ने भागीदारी की.

Sourabh Mathur

सौरभ माथुर एक अनुभवी न्यूज़ एडिटर हैं, जिनके पास 13 वर्षों का एडिटिंग अनुभव है। उन्होंने कई मीडिया हॉउस के संपादकीय टीमों के साथ काम किया है। सौरभ ने समाचार लेखन, संपादन और तथ्यात्मक विश्लेषण में विशेषज्ञता हासिल की, हमेशा सटीक और विश्वसनीय जानकारी पाठकों तक पहुंचाना उनका लक्ष्य रहा है। वह डिजिटल, प्रिंट और ब्रॉडकास्ट मीडिया में भी अच्छा अनुभव रखतें हैं और पत्रकारिता के बदलते रुझानों को समझते हुए अपने काम को लगातार बेहतर बनाने की कोशिश करते रहतें हैं।

Related Articles

Back to top button