PAHALGAM TERROR ATTACK: जयपुर में मस्जिद के बाहर आधी रात नारेबाजी से मचा बवाल
PAHALGAM TERROR ATTACK: जयपुर में पहलगाम हमले के विरोध में देर रात प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में लोग मस्जिद के बाहर जुट गए। हजारों लोग हंगामा करते रहे। बाद में बड़ी मशक्कत से पुलिस ने लोगों को शांत कराया।

PAHALGAM TERROR ATTACK: उज्जवल प्रदेश, जयपुर. पहलगाम हमले के विरोध में देशभर में लोग गम और गुस्से का इजहार कर रहे हैं। ऐसे ही एक विरोध प्रदर्शन के दौरान जयपुर (Jaipur) में बवाल (Chaos) हो गया। विरोध प्रदर्शन के बाद बड़ी संख्या में लोग मस्जिद (Mosque) के बाहर (Outside) जुट गए। देर रात (Midnight) तक सड़कों पर हजारों लोग हंगामा करते रहे। बाद में बड़ी मशक्कत से पुलिस ने लोगों को शांत कराया।
शहर के दिल कहे जाने वाले जौहरी बाजार में शुक्रवार देर रात उस वक्त माहौल गरमा गया जब जामा मस्जिद के बाहर लगाए पोस्टरों और नारेबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। देखते ही देखते माहौल उग्र हो गया और हजारों की संख्या में लोग मस्जिद के बाहर एकत्रित हो गए। मामला धार्मिक भावनाओं से जुड़ा होने के चलते तनाव तेजी से फैला, और बड़ी चौपड़ मानो रणभूमि में तब्दील हो गई।
बताया जा रहा है कि यह विरोध पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ था, जिसमें विधायक और समर्थक शामिल हुए थे। इसी दौरान मस्जिद के बाहर लगाए गए विवादित पोस्टरों और भड़काऊ नारों ने लोगों की भावनाएं भड़का दीं। जब यह वीडियो वायरल हुआ तो आक्रोशित लोग रातोंरात सड़क पर उतर आए और विधायक की गिरफ्तारी की मांग करने लगे।
स्थिति बिगड़ती देख जयपुर पुलिस कमिश्नरेट तुरंत हरकत में आया। मौके पर एसीपी कुंवर राष्ट्रदीप, डीसीपी राशि डोगरा सहित भारी पुलिस बल तैनात किया गया। भीड़ को नियंत्रित करने में प्रशासन के पसीने छूट गए। हालांकि, कांग्रेस विधायक रफीक खान और अमीन कागजी ने मोर्चा संभाला और भीड़ को शांत करने की कोशिश की। दोनों नेताओं ने मस्जिद कमेटी के प्रतिनिधियों के साथ पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ से मुलाकात कर कार्रवाई की मांग रखी।
विधायक के खिलाफ FIR से हुए शांत
इसी बीच पुलिस ने विधायक बालमुकुंद आचार्य के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में एफआईआर दर्ज कर दी। इसकी जानकारी जब कांग्रेस विधायकों ने मौके पर मौजूद भीड़ को दी, तब जाकर लोग शांत हुए और इलाके को खाली करने लगे।
तनाव के बाद शांति
पुलिस और प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। हालांकि, इस घटनाक्रम ने जयपुर के शांत माहौल में एक बार फिर सांप्रदायिक तनाव की चिंगारी छोड़ दी है। मामले को लेकर ACP कुंवर राष्ट्रदीप का कहना है कि देर रात परकोटे में तनाव के स्थिति हुई थी लेकिन समय रहते स्थिति पर नियंत्रण पा लिया गया था विधायक पर लोगों ने FIR दर्ज करवाई है पूरे मामले की इन्वेस्टिगेशन जारी है।