पाकिस्तान और श्रीलंका फाइनल से पहले प्रैक्टिस में उतरेगी , यहां उठाएं मैच का मजा

नई दिल्ली
एशिया कप 2022 के फाइनल से पहले सुपर फोर में पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच मुकाबला खेला जाना है। दोनों ही टीमें फाइनल में पहुंच चुकी है और यह मैच प्रैक्टिस की तरह होने वाली है। इस मैच के नतीजे के टूर्नामेंट पर कोई असर नहीं पड़ने वाला। दोनों ही टीमों के पास यहां फाइनल से पहले अपने खिलाड़ियों को आजमाने का मौका होगा।

कब होगा पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच एशिया कप सुपर 4 का यह मैच?
पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच एशिया कप सुपर 4 का यह मैच 9 सितंबर, शुक्रवार को होगा।

पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच एशिया कप सुपर 4 का यह मैच कहां होगा?
पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच एशिया कप सुपर 4 का यह मैच दुबई के दुबई क्रिकेट इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा।

कितने बचे शुरू होगा पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच एशिया कप सुपर 4 का यह मैच ?
पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच एशिया कप सुपर 4 का यह मैच शाम 7.30 बजे शुरू होगा जबकि इस मैच का टॉस शाम 7 बजे हो जाएगा।

कहां देख सकते हैं पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच एशिया कप सुपर 4 का यह मैच ?
पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच एशिया कप सुपर 4 के इस मैच को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। इस मैच का लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर देख सकते है। इसके अलावा आप मैच से जुड़ी हर जानकारी दैनिक जागरण की वेबसाइट पर पढ़ सकते हैं।

एशिया कप के लिए पाकिस्तान की टीम
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमा, हैदर अली, हैरिस रउफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, हसन अली, नसीम शाह, मोहम्मद हसनैन, शाहनवाज दहानी, उस्मान कादिर

एशिया कप के लिए श्रीलंका की टीम
दासुन शनाका (कप्तान), धनुष्का गुणतिलक, पाठ्यम निसंका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), चरित असलंका (उप-कप्तान), बनुका राजपक्षे (विकेट कीपर), आशेन बांदरा, धनंजय डी सिल्वा, वणिंदो हसारंगा, महेश तीक्षणा, जेफ्री वांडरसे, प्रवीण जयवीकरण, दुष्मंता चमीरा, बिनुरा फर्नांडो, चमीका करुणारत्ने, दिलशान मदुषणका, माथीशा पथिराना, दिनेश चांदीमल (विकेटकीपर), नवनिन्दु फर्नांडो, कासुन रजिथा

 

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Back to top button