Operation Sindoor से बौखालाए पाकिस्तान की मिसाइल को भारत ने आसमान में ही किया तबाह, अमृतसर के गांवों में गिरे टुकड़े

Operation Sindoor से बौखलाया पाकिस्तान ने पंजाब में भी आम लोगों को निशाना बनाने की नापाक हरकत कर रहा है। अमृतसर से सटे तीन गांवों में तीन मिसाइलें गिरी मिली हैं। ये मिसाइलें ब्लास्ट से पहले ही ध्वस्त हो चुकी थी।

Operation Sindoor : उज्जवल प्रदेश, अमृतसर. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ (Operation Sindoor) से बौखलाया पाकिस्तान अब पंजाब में भी आम लोगों को निशाना बनाने की नापाक हरकत कर रहा है। पंजाब के अमृतसर से सटे तीन गांवों में तीन मिसाइलें गिरी मिली हैं। ये मिसाइलें ब्लास्ट से पहले ही ध्वस्त हो चुकी थी।

यह मामला बुधवार और वीरवार की दरमियानी रात 1 बजे अमृतसर में धमाकों की कई आवाजें सुनाई दी थीं, जिसे अमृतसर के SSP ने सोनिक साउंड बताया था और लोगों को न घबराने की अपील की थी, लेकिन अब इन मिसाइलों की बरामदगी से कयास लगाए जा रहे हैं कि देर रात हुए धमाकों की आवाज इन्हीं की थी और पाकिस्तान की तरफ से आई इन मिसाइलों को भारत के एंटी मिसाइल सिस्टम ने इन्हें आसमान में ही धवस्त कर दिया।

भारत की पंजाब बोर्डर पर एंटी मिसाइल सिस्टम एक्टिव है। सोशल मिडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान की तरफ से आई मिसाइल को भारत के एंटी मिसाइल सिस्टम ने मार गिराया है। हालांकि इस वीडियो की पुष्टि नहीं हुई है।

भारतीय सेना की टीम मौके पर बुलाई

पंजाब में अमृतसर के गांव दुधाला, जेठूवाल और पंधेर में फटी हुई मिसाइलें मिली हैं। अमृतसर ग्रामीण के एसएफपी मनिंदर सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि इसकी जानकारी आर्मी को दी गई है। आर्मी की टीम इन्हें कब्जे में लेकर इनकी जांच करेगी। इसके बाद ही इस संबंध में कुछ कहा जा सकता है।

बॉर्डर के गांव हुए खाली

एयर स्ट्राइक के बाद जंग के आसार होने पर बीएसएफ ने भारत-पाकिस्तान सीमा से सटे गांवों को खाली करने के आदेश जारी किए थे, जिसके बाद गांव के लोग अपने परिवार के बच्चों और महिलाओं को कीमती सामान सहित गांव से निकालकर किसी सुरक्षित स्थान पर चले गए हैं।

गांव खाली करने का ये सिलसिला बीती रात भारत के हमले के बाद से ही शुरु हो गया था। कई गांवों के लोग रात को ही सामान लेकर गांव खाली करके जाने लगे थे और दिन निकलते निकलते सीमा से सटे गांवों के लोग सामान सहित रिश्तेदारों के घर चले गए।

होशियारपुर में मिली पाकिस्तानी वायुसेना की दो मिसाइलें

पंजाब के होशियारपुर जिले के खेतों में आज सुबह पाकिस्तानी वायुसेना की दो मिसाइलों का मलबा पाया गया है। इन मिसाइलों के सीरियल नंबर पी15E12203023 और पी15E12203039 हैं।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन… More »

Related Articles

Back to top button