Pandit Pradeep Mishra ने किया ओवैसी के बयान पर पलटवार बोले – यह पाकिस्तान नहीं जो आपको सहन करेंगे

Pandit Pradeep Mishra : कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि ओवैसी शायद ये भूल रहे हैं कि वो भारत मे रह रहें हैं।

Pandit Pradeep Mishra : उज्जवल प्रदेश, सीहोर. कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने असदुद्दीन ओवैसी के ‘मज्जिद ढकी’ वाले बयान पर पलटवार किया है। AIMIM प्रमुख ओवैसी ने होली के दौरान मस्जिदों को तिरपाल से ढकने के मुद्दे पर कहा कि जो मुसलमान बुजदिल थे, वे पाकिस्तान चले गए, और अब हम भारत में रहकर संघर्ष करेंगे।

पंडित मिश्रा ने किया पलटवार

कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि ओवैसी शायद ये भूल रहे हैं कि वो भारत मे रह रहें हैं। उन्होंने कहा कि ये भारत है पाकिस्तान नहीं, जो आपको सहन करेंगे। ये भारत है, और यहां सनातनी शेर बनकर जीता है।

अगर आप संघर्ष की बात करते हो, तो हम भी कदम से कदम मिलाकर आप से संघर्ष करने के लिए तैयार बैठे हैं। ओवैसी जी यह भूल जाए कि ये पाकिस्तान नहीं, भारत है। भारत में जन्म लिया एक एक सनातनी शेर का बच्चा होता है।

क्या कहा था ओवैसी ने अपने बयान में ?

हैदराबाद में असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि आखिर अपने ही देश में मुसलमानों के साथ दोयम दर्जे का व्यवहार क्यों किया जा रहा है। असदुद्दीन ओवैसी ने कहा था कि कोई कहता है कि अगर तुम्हें डर है तो तुम नमाज मत पढ़ो घर में बैठ जाओ। कोई कहता है कि जैस मस्जिदों को कवर कर दिया तुम अपने सिर को कवर कर लो। कोई कहता है कि बंगाल में अगर हम हुकूमत में आ जाएंगे तो मुसलमानों को बंगाल से निकाल देंगे।

अरे भाई वे डरपोक थे जो पाकिस्तान चले गए। ये जियालों की औलाद हैं हम भागने वालों में से नहीं हैं। हमारे लोग ईमान की दौलत से मालामाल थे। उन्होंने भारत को अपना वतन माना और मानते रहेंगे। ओवैसी ने होली के दौरान मस्जिदों को तिरपाल से ढकने के मुद्दे पर कहा था कि जो मुसलमान बुजदिल थे, वे पाकिस्तान चले गए, और अब हम भारत में रहकर संघर्ष करेंगे।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन… More »

Related Articles

Back to top button