बिहार में जल्द होगी Pilot Yojana शुरू: 1.5 लाख महिला श्रमिकों के खाते में डेली आएंगे 300 रुपये

Pilot Yojana : बिहार में उन मजदूरों के लिये पायलट योजना शुरू हो रही है जो भीषण गर्मी में पेट की आग बुझाने घर से बाहर मजदूरी करने निकलते हैं।

Pilot Yojana : उज्जवल प्रदेश डेस्क. बिहार में उन मजदूरों के लिये पायलट योजना शुरू हो रही है जो भीषण गर्मी में पेट की आग बुझाने घर से बाहर मजदूरी करने निकलते हैं। बता दें कि भीषण गर्मी ने बिहार सहित देशभर के कई राज्यों में कोहराम मचाना शुरू कर दिया है।

जहां आदमी घर से बाहर निलकने में कई बार सोचता है तो वहीं पेट की आग बुझाने की खातिर 40 और 45 डिग्री के बीच वह मजदूरी करने घर से बाहर निकलता है। बता दें कि बिहार में एक खास योजना शुरू करने का फैसला किया गया है। इस योजना के तहत अगर तापमान 40 डिग्री के पार होता है तो राज्य की करीब 1.5 लाख महिलाओं के खाते में हर रोज 300 रुपये भेजे जाएंगे।

सूर्य की लपट देखें या पेट की आग

सबसे बड़ी बात ये है कि जिस-जिस दिन तापमान ज्यादा रहेगा, उस दिन के हिसाब से महिला श्रमिक के खाते में पैसा आएगा। बता दें कि यह योजना बिहार की उन महिला श्रमिकों के लिए शुरू की गई है, जिन्हें पेट पालने के लिए मजबूरी में गर्मी में भी घर से बाहर निकलना पड़ता है। कहते हैं कि ये मजदूर सूर्य की आग देखें या पेट की आग बुझाने का इंतजाम करें। इस तरह की परेशानी को देखते हुए इस योजना को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू किया गया है।

इन जिलों की महिलाओं को मिलेंगे 300 रुपये

बिहार राज्य के पटना, गया, मुंगेर, भागलपुर, बांका, कटिहार, पूर्णिया और सीवान जिलें की महिला कामगारों को पायलट योजना का लाभ मिलेगा। इन जिलों की महिलाओं को तपती गर्मी और लू की चपेट में काम करने को मजबूर नहीं होना पड़ेगा। इस योजना से घरों में काम करने वाली महिलाएं और खेती-पशुपालन में लगी महिलाओं को लाभ मिलेगा।

यह है यह योजना

एक हीटवेव बीमा है। इस बीमा योजना के अंतर्गत गर्मी में श्रमिकों की कमाई घटने से उनके जीवन पर पड़ने वाले असर को रोकने की कोशिश की जा रही है। इस बीमे की अवधि अप्रैल से सितंबर तक होगी।

मतलब अगर अप्रैल से सितंबर के बीच गर्मी की वजह से कोई महिला श्रमिक/कामगार काम नहीं कर पाती हैं तो वह यह भत्ता पा सकती हैं। गुजरात के Self Employed Women Association ने इस योजना की पहल की है। माना जा रहा है कि यह योजना पूरे बिहार राज्य में भी लागू हो सकती है।

क्या होगी इंश्योरेंस की फीस

हीटवेव इंश्योरेंस की फीस पहले 300 रुपये थी, लेकिन अब इसे मुफ्त कर दिया गया है। जो कामगार महिलाएं यह इंश्योरेंस पॉलिसी लेंगी, उन्हें हर महीने की उन तारीखों का पैसा मिलेगा, जिस दिन तापमान 40 डिग्री के पार गया होगा।

मान लीजिए अगर महीने में 10 दिन ऐसे रहे, जब तापमान 40 डिग्री के पार गया और आप काम नहीं कर पाईं तो कवर के रूप में 3000 रुपये आपको मिल सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ नहीं करना होगा। बीमा लेने के बाद अपने आप ही आपके खाते में पैसा आ जाएगा। महिलाओं को ICICI Bank के माध्यम से यह पैसा मिलेगा।

इस तह मिलेगा बीमा, और ये जमा करने होंगे जरूरी दस्तावेज

पायटल योजना से जुड़ने के लिए असंगठित क्षेत्र की कामगार महिलाओं को Self Employed Women Association के कायार्लय जाना होगा। इन सभी 8 जिलों में इनके ऑफिस बनाए गए हैं। यहां जाकर आपको सदस्यता लेकर पंजीयन कराना होगा। साथ ही अपना आधार कार्ड, बैंक पासबुक और मोबाइल नंबर की जानकारी आपको देनी होगी। पटना में इसका ऑफिस पाटलिपुत्र गोलंबर के पास अटल पार्क में है। यहां फ्लैट नंबर 30 में आप रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन… More »

Related Articles

Back to top button