कजाकिस्तान में क्रैश हुआ प्लेन, अब तक 42 लोगों की मौत, देखें वीडियो
Plain Crash Video: कजाकिस्तान में बुधवार को अजरबैजान एयरलाइंस का एक यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। कजाकिस्तान के अक्टौ शहर के पास यह हादसा हुआ। अजरबैजान से रूस के लिए विमान ने उड़ान भरी थी।
Plain Crash Video: उज्जवल प्रदेश, अस्ताना. कजाकिस्तान में बुधवार को अजरबैजान एयरलाइंस का एक यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। कजाकिस्तान के अक्टौ शहर के पास यह हादसा हुआ। अजरबैजान से रूस के लिए विमान ने उड़ान भरी थी।
अजरबैजान एयरलाइंस के इस विमान में 67 यात्री और पांच क्रू मेंबर शामिल थे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 12 लोगों के बचने की जानकारी दी है। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।
BREAKING: Azerbaijan Airlines flight traveling from Baku to Grozny crashes in Aktau, Kazakhstan, after reportedly requesting an emergency landing pic.twitter.com/hB5toqEFe2
— RT (@RT_com) December 25, 2024
इस वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक विमान लैंडिंग के वक्त जमीन से टकरा गया और उसमें आग लग गई। हादसे के तुरंत बाद राहत-बचाव का काम शुरू किया गया।
इस विमान का कोहरे के कारण हुआ था डायवर्ट रूट
हादसे में जिंदा बचे लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। अजरबैजान एयरलाइंस ने एक बयान जारी कर कहा है कि एम्ब्रेयर 190 एयरक्राफ्ट, जिसका फ्लाइट नंबर J2-8243 था, बाकू से चेचन्या के लिए निकला था।
Also Read: Ujjain Mahakal मंदिर में 25 दिसंबर से बदल जाएगी दर्शन करने की व्यवस्था, जानें क्या हैं मामला
लेकिन घने कोहरे के कारण विमान का रूट डायवर्ट करना पड़ा। कजाकिस्तान के अधिकारियों ने कहा कि वह घटना के हर संभव पहलू की जांच कर रहे हैं। माना जा रहा है कि हादसे के पीछे कोई तकनीकी गड़बड़ रही होगी।
Also Read: युगदृष्टा अटल
कहां कहां के सवार थे 16 नागरिक
- प्लेन में अजरबैजान के 37, कजाकिस्तान के 6, किर्गिस्तान के 3 और रूस के 16 नागरिक सवार थे।
- पांच चालक दल सहित 67 लोग विमान में मौजूद थे।
- दुर्घटना स्थल पर 150 बचावकर्मी और 45 उपकरण तैनात हैं।
- कजाकिस्तान के अक्तौ में विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है।
- कजाकिस्तान आपातकालीन मंत्रालय के मुताबिक, अब तक 42 लोगों की मौत की आशंका
- आपातकालीन नंबर जारी किए गए हैं: 87292319099
शायराने अंदाज में मांग रहे बिजली का बिल, वीडियो देख नहीं रूकेगी हंसेगी, देखें वायरल वीडियो