उदय रंजन क्लब टेनिस ग्राउंड के किया पौधारोपण

धार
नगर पालिका परिषद धार द्वारा उदय रंजन क्लब के पीछे टेनिस ग्राउंड के आसपास पौधारोपण कार्यक्रम मंगलवार को आयोजित किया गया। जिसमें विधायक श्रीमती नीना वर्मा, कलेक्टर डॉ  पंकज जैन, नगर पालिका अध्यक्ष श्री पर्वतसिंह चौहान, उपाध्यक्ष श्री कालीचरण सोनवानिया, श्री निषिकांत शुक्ला मुख्य नगर पालिका अधिकारी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों  द्वारा विभिन्न प्रजातियों के पौधों का पौधारोपण किया गया।

इस अवसर पर उदय रंजन क्लब के सदस्यगण, नगर पालिका के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे। इसी क्रम में निकाय द्वारा आगामी दिवस में 20 हजार पौधे नगर के विभिन्न स्थानों, उद्यानों, तालाबों के आसपास पौधारोपण का लक्ष्य रखा गया है। लक्ष्य अनुरूप शहर में पौधारोपण कार्य हेतु आमजन से भी सहयोग प्रदान करने की अपील की जाती है।

Sourabh Mathur

सौरभ माथुर एक अनुभवी न्यूज़ एडिटर हैं, जिनके पास 13 वर्षों का एडिटिंग अनुभव है। उन्होंने कई मीडिया हॉउस के संपादकीय टीमों के साथ काम किया है। सौरभ ने समाचार लेखन, संपादन और तथ्यात्मक विश्लेषण में विशेषज्ञता हासिल की, हमेशा सटीक और विश्वसनीय जानकारी पाठकों तक पहुंचाना उनका लक्ष्य रहा है। वह डिजिटल, प्रिंट और ब्रॉडकास्ट मीडिया में भी अच्छा अनुभव रखतें हैं और पत्रकारिता के बदलते रुझानों को समझते हुए अपने काम को लगातार बेहतर बनाने की कोशिश करते रहतें हैं।

Related Articles

Back to top button