PM Awas Yojana के हितग्राहियों को एक्स्ट्रा सब्सिडी देने की तैयारी में केंद्र सरकार

PM Awas Yojana: देशभर में सबसे चर्चित पीएम आवास योजना को सरकार और बेहतर बनाने जा रही है। 2025 के बजट में केन्द्र सरकार पीएम किसान के हितग्राहियों को एक्स्ट्रा सब्सिडी और पहले घर खरीदने के लिए लोन की प्रक्रिया सरल कर सकती है।

PM Awas Yojana: देश भर में पीएम आवास योजना काफी लोकप्रिय है. साल 2024 के बजट में वित्त मंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए 10 लाख करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की गई थी. 2025 में इस आवास योजना की मांग को देखते हुए वित्त मंत्री शहरी आवास के लिए अधिक आवंटन की घोषणा भी कर सकती हैं। इसमें किफायती आवास के लिए एक्स्ट्रा (ज्यादा) सब्सिडी और पहले घर खरीदने वालों के लिए आसान लोन प्रक्रिया हो सकती है.

मोबाइल ऐप

केंद्र सरकार की तरफ से लॉन्च किये गए मोबाइल ऐप का नाम ‘आवास प्लस 2024’ है। इस ऐप का इस्तेमाल करके अब आप आसानी से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अपने घर के लिए आवेदन कर पायेंगे। ‘आवास प्लस 2024’ ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है और इस ऐप को प्ले स्टोर से ही डाउनलोड करें।

PM Awas Yojana में ऐसे करें आवेदन

आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए जारी की गई वेबसाइट – https://pmayg.nic.in/ पर इंटर करना होगा। Awaassoft पर क्लिक करने के तुरंत बाद ही आपको Data Entry विकल्प पर क्लिक करना होगा। इसके बाद तत्काल नया पेज खुल जाएगा उसमें आपको PMAY Rural के तहत MIS DATA ENTRY लॉग इन करने के लिए आगे बढ़ना होगा।

पक्का मकान के लिए सब्सिडी देती है केंद्र सरकार

पीएम आवास योजना के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार को लाभान्वित किया जा रहा है। जिन नागरिकों के पास स्वयं के रहने के लिए पक्का मकान नहीं है या फिर कच्चे मकान में जीवन यापन कर रहे हैं, वह सभी नागरिक पीएम आवास योजना के अंतर्गत आवेदन फार्म जमा कर 2.50 लाख रुपए प्राप्त कर सकते हैं।

सरकार करती है आर्थिक मदद

PM Awas Yojana: पीएम आवास योजना के जरिए केन्द्र सरकार जरूरतमंद और गरीब वर्ग की आर्थिक रूप से सहायता कर उनके लिए पक्के मकान बनाने के लिए आर्थिक सहायता करती है. चाहे वो शहर हो या गांव, इस योजना के पात्र लोगों को पक्का घर दिया जाता है।

इसलिए है ये खास

जब से केन्द्र सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना शुरू की है, तब से गरीब तबके के लोगों के पक्के मकान बनने शुरू हो गए हैं। दो दशक पहले की बात करें तो पक्के मकान गरीबों के लिए एक सपना सा था, जिसे प्रधानमंत्री मोदी ने और सरल कर दिया है।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Back to top button