PM Dhan Dhany Yojana: छोटे किसानों को मिलेगा फ्री खाद- बीज एवं कृषि उपकरण!
PM Dhan Dhany Yojana: केंद्र की मोदी सरकार ने शनिवार 1 फरवरी को 2025-2026 का बजट पेश कर दिया । यह आम बजट केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में पेश कर देश की जनता को समर्पित कर दिया।

PM Dhan Dhany Yojana: उज्जवल प्रदेश डेस्क. केंद्र की मोदी सरकार ने शनिवार 1 फरवरी को 2025-2026 का बजट पेश कर दिया है। केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश किया है। बजट के बीच वित्त मंत्री ने पीएम धन -धान्य योजना का ऐलान कर किसानों को बड़ा तोहफा दिया है। इसके साथ ही कम पैदावार, आधुनिक फसल गहनता और औसत से कम ऋण मानदंडों वाले 100 जिलों को शामिल किया जाएगा। वित्त मंत्री ने अपना लगातार आठवां बजट पेश करते हुए कहा कि इस योजना से 1.7 करोड़ किसानों को लाभ मिलेगा
1.74 करोड़ किसानों को मिलेगा सीधा लाभ
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में किसानों को बड़ी सौगात दी। उन्होंने किसानों के लिए ‘पीएम धन धान्य कृषि योजना’ का ऐलान किया। इस योजना का मकसद कृषि उत्पादन बढ़ाने के लिए नीति तैयार करना है। इस स्कीम के तहत देश के उन देश के लगभग 100 जिलों पर फोकस किया जाएगा, वहीं कृषि उत्पादन कम है। घोष्णा के तहत इससे देश के 1।74 करोड़ किसानों को लाभ होगा।
किसानों को इसलिए है लाभदायक, फ्री खाद- बीज एवं कृषि उपकरण !
पीएम धन-धान्य योजना एक सरकारी योजना है जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किसानों और ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सशक्त बनाने के लिए शुरू किया गया है। यह योजना किसानों की आय को बढ़ाने, कृषि उत्पादों की गुणवत्ता में सुधार करने और कृषि को लाभकारी बनाने पर केंद्रित है। इस योजना के तहत किसानों को मुफ्त में बीज, उर्वरक, कृषि उपकरण, और तकनीकी सहायता उपलब्ध कराई जाती है।
जनहित में बनाई जा रहीं योजनायें
देश के किसानों को लाभ पहुंचाने और कृषि उत्पादन बढ़ाने पर भी सरकार लगातार काम कर रही है। इसका ऐलान बजट में भी किया गया। केंद्रीय वित्त मंत्री ने कहा कि एग्री प्रॉडक्टिविटी बढ़ाने को लेकर केंद्र की मोदी सरकार लगातार योजनाएं बना रही है।
ग्रामीण क्षेत्रों को विकसित करना है
इस योजना के जरिए ग्रामीण क्षेत्रों को तेजी से विकसित करने की दिशा में कदम बढ़ाकर पूरी रूपरेखा तैयार की जाएगी।योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में कमाई के अनेकों साधन विकसित किए जाएंगे, ताकि किसी भी किसान को आर्थिक समस्याओं का सामना ना करना पड़े।
पीएम धन-धान्य योजना का यह है उद्देश्य
पीएम धन-धान्य योजना शुरू करने का प्रमुख उद्देश्य यह है कि किसानों को कृषि उपकरण, बीज, और उर्वरक के लिए वित्तीय मदद मिले। उत्पादन क्षमता में सुधार और कृषि उत्पादकता बढ़ाने के लिए नई तकनीकों का उपयोग करना। कृषि क्षेत्र में रोजगार सृजन: कृषि और उससे संबंधित क्षेत्रों में अधिक रोजगार अवसर प्रदान मिले।
बजट में बिहार के किसानों को दिया बड़ा तोहफा
बजट में खासतौर पर यह माना जा रहा है कि यह घोषणा बिहार के किसानों के लिए फायदेमंद साबित होगी और मखाना बोर्ड के गठन से किसानों को और भी लाभ हो सकते हैं। बिहार में फिलहाल करीब 35 हजार हेक्टेयर में मखाने की खेती होती है। 25 हजार किसान इससे जुड़े हुए हैं। देश में सबसे अधिक मखाना उत्पादन करने वाला राज्य बिहार है।