PM Jyoti Bima Yojana: 436 रुपये में पायें 2 लाख तक बीमा

PM Jyoti Bima Yojana: देशभर की सबसे चर्चित व गरीबों का कवच कही जाने वाली पीएम ज्योति योजना का लाभ उठाने के लिये सरकार ने एक गाइड लाइन तय की जिसके तहत 31 मई से पहले बैंक में आवेदन कर इस योजना से आप जुड़ सकते हैं।

PM Jyoti Bima Yojana: उज्जवल प्रदेश डेस्क. देशभर की सबसे चर्चित व गरीबों का कवच कही जाने वाली पीएम ज्योति योजना का लाभ उठाने के लिये सरकार ने एक गाइड लाइन तय की जिसके तहत 31 मई से पहले बैंक में आवेदन कर इस योजना से आप जुड़ सकते हैं।

बता दें कि 436 रुपये में 2 लाख रुपये का लाइफ इंश्योरेंस देने वाली इस योजना का लाभ अगर आपने अभी तक नहीं उठाया है तो अब देर मत कीजिए। साल 2015 में शुरू हुई इस योजना से करोड़ों लोग जुड़ चुके हैं। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) के तहत आप अपने परिवार के लिए 2 लाख रुपये का लाइफ इंश्योरेंस ले सकते हैं।

2 लाख रुपये का लाइफ इंश्योरेंस

देश भर की सबसे चर्चित व गरीबों के परिवारों का भी भविष्य सुरक्षित रहे, इसके लिए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की शुरुआत की है। बता दें कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य गरीब व जरूरतमंद परिवारों तक भी लाइफ इंश्योरेंस का फायदा पहुंचाना था। इस योजना के तहत नाममात्र के प्रीमियम पर आम लोगों को 2 लाख रुपये का लाइफ इंश्योरेंस देने का प्रावधान किया गया है।

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का यह है उद्देश्य

मालूम हो कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का साल 1 जून से 31 मई तक गिना जाता है। ऐसे में पॉलिसी का प्रीमियम इस बात निर्भर करता है कि आप किस तिमाही में इस योजना से जुड़ रहे हैं। जिस तरह आप सितंबर में इस योजना से जुड़ते हैं तो कवरेज आपको सिंतबर से 31 मई तक ही मिलेगा तो वहीं अगर आप अक्टूबर में पॉलिसी लेते हैं तो जून में इसे फिर से रिन्यू कराना होगा।

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का प्रीमियम खाते से कब कटेगा?

  • इस योजना 1 जून से 31 मई तक लाइफ इंश्योरेंस कवरेज देती है
  • हर साल ऑटो डेबिट के माध्यम से 31 मई से पहले खाते से पैसा कट जाएगा

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना को इस तरह बंद करें?

बता दें कि बैंक जाकर ऑटो डेबिट सममित पत्र को कैंसल करा देना है या फिरउस बैंक खाते को बंद करा देना है, जिससे इस योजना का प्रीमियम कटता है।

जीवन ज्योति बीमा योजना के पैसों का इस तरह करें क्लेम

बता दें कि पॉलिसी में जिस शख्स का नाम नॉमिनी के रूप में है, वही क्लेम कर सकता है, मान लीजिए पत्नी नॉमिनी हैं तो उन्हें बैंक या बीमा कंपनी जाकर क्लेम फॉर्म भरना होगा, क्लेम फॉर्म के साथ सभी उचित दस्तावेजों को भी लगाना होगा।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन… More »

Related Articles

Back to top button