31 जनवरी 2025 तक करवा लें फार्मर रजिस्ट्री, वरना नहीं मिलेगी PM Kisan Nidhi
PM Kisan Nidhi: केंद्र सरकार ने कहा है कि लगातार पीएम किसान निधि का लाभ लेने के लिए किसान फार्मर रजिस्ट्री करायें तभी इस योजना का लाभ मिलेगा।

PM Kisan Nidhi: उज्जवल प्रदेश, भोपाल. केन्द्र सरकार द्वारा शुरू की गई पीएम किसान निधि किसानों के लिए एक वरदान से कम नहीं है। केंद्र सरकार ने कहा है कि लगातार पीएम किसान निधि का लाभ लेने के लिए किसान फार्मर रजिस्ट्री करायें तभी इस योजना का लाभ मिलेगा।
साल में 6,000 रुपये की सहायता मिलती है
PM Kisan Nidhi: देश के किसानों को पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) के तहत हर साल 6,000 रुपये की सहायता मिलती है। जिससे अपनी खेती से जुड़ी अपनी जरूरतें पूरी करने में मदद मिलती है। छोटे और सीमांत किसानों को लाभ पहुंचाना है सरकार का मुख्य उद्देश्य है। बता दें कि पीएम किसान योजना के अंतर्गत अब तक 3.46 लाख करोड़ रुपए से अधिक की राशि दी जा चुकी है।इस योजना के तहत 11 करोड़ से ज्यादा किसानों को 18 किस्तों में यह लाभ मिला हुआ है।
3 किस्तों में दी जाती है राशि
PM Kisan Nidhi: केन्द्र सरकार जो किसानों को मदद के रूप में किसान पीएम निधि (PM Kisan Nidhi) की किस्त जारी करती है वह तीन बार में करती है। यह धनराशि दो-दो हजार रुपये की तीन किस्तों में देती है। । वहीं फरवरी 2025 महीने में आने वाली किस्त को किसान अब 19वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है। मगर, इस बार सरकार ने कहा है कि पीएम किसान योजना का फायदा उन किसानों को ही मिलेगा, जिन्होंने फार्मर रजिस्ट्री करा ली है।
31 जनवरी तक करानी होगी फार्मर रजिस्ट्री
केन्द्र सरकार कह है कि दिसंबर 2024 से पीएम किसान सम्मान निधि योजना का फायदा बिना फार्मर रजिस्ट्री कराये किसानों को अब नहीं मिलेगा। वहीं आपको पीएम किसान योजना का लगातार लाभ लेना है। तो अब इसके लिए आपको फार्मर रजिस्ट्ररी 31 जनवरी 2025 तक हर हाल में करानी होगी।
दुनिया की सबसे बड़ी योजना है PM Kisan Nidhi
पीएम किसान निधि दुनिया की सबसे बड़ी किसान निधि योजना है। जिसका लाभ देश के किसानों को मिल रहा है। योजना फरवरी 2019 में प्रारंभ की गई, जो कि 1 दिसंबर 2018 से प्रभावी थी। बता दें कि 24 फरवरी 2019 को शुरू की गई इस योजना के तहत किसानों को हर साल 6,000 की आर्थिक मदद मिलती है, जिसे 3 बराबर किस्तों में 2,000 के रूप में सीधे किसानों के बैंक खाते में भेजी जाती है।
फरवरी में जारी हो सकती है 19वी किस्त
केन्द्र की मोदी सरकार पीएम किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त फरवरी 2025 में जारी हो सकती है। पीएम किसान सम्मान निधि की किस्त मोदी सरकार हर चौथे महीने में जारी करती है। इस योजना की 18वीं किस्त 5 अक्टूबर 2024 को की 18वीं किस्त जारी की थी।
E-KYC होना अनिवार्य
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का फायदा लेने के लिए ऑनलाइन ईकेवाईसी कराना अनिवार्य होगा।नही कराई तो नही मिलेगी 19वी किस्त।इसके माध्यम से किसान अपने आधार कार्ड को योजना से लिंक कर सकते हैं।जिससे उनके खाते में सीधे राशि का ट्रांसफर होता है।
अपने घर पर ही करें फार्मर रजिस्ट्री
इस योजना का लगातार लाभ लेने के लिए खुद अपने आप agristack.gov.in पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर ऑनलाइन माध्य से कोई भी किसान फार्मर रजिस्ट्री कर सकता है।इसके लिए उसके पास खतौनी, आधार कार्ड और आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर, जिस पर ओटीपी (OTP) पा सकते है। किसान सेल्फ रजिस्ट्रेशन के लिए अपने मोबाइल ऐप अथवा वेब पोर्टल agristack.gov.in के माध्यम से फार्मर रजिस्ट्री कर सकते हैं।