PM Kisan Samman Nidhi List 2023: यहां चेक करें अपना नाम, pmkisan.gov.in List

PM Kisan Samman Nidhi List 2023 Status Check | PM Kisan beneficiary list 2023 | पीएम किसान सम्मान निधि 13वीं क़िस्त कब आएगी | pmkisan.gov.in Dwonload Beneficiary List | pmkisan.gov.in List PM Kisan Status | किसान सम्मान निधि लिस्ट 2023 | पीएम किसान लाभार्थी सूची में नाम | पीएम किसान चेक मोबाइल नंबर

PM Kisan Samman Nidhi Yojana List 2023: देश के किसान नागरिकों को सहायता प्रदान करने के लिए पीएम मोदी जी के द्वारा वर्ष 2019 में pmkisan योजना की शुरुआत की गयी। pmkisan के अंतर्गत देश के लाभार्थी किसान नागरिकों को वार्षिक आधार पर 3 किस्तों के रूप में 6 हजार रूपये की राशि वितरण की जाती है। यह राशि केंद्र सरकार के द्वारा किसानों की आय में वृद्धि करने के लिए प्रदान की जाती है।

किसान सम्मान निधि लिस्ट (Kisan Samman Nidhi List 2023) में जिन किसानों का नाम शामिल होगा उन्हें योजना का लाभ प्रदान किया। किसान योजना में जिन किसानों के द्वारा अपना पंजीकरण किया गया है वह ऑनलाइन माध्यम से pmkisan.gov.in की ऑफिसियल वेबसाइट से अपना नाम किसान सम्मान निधि लिस्ट में चेक कर सकते है।

किसान सम्मान निधि लिस्ट 2023 | Kisan Samman Nidhi List 2023

यदि आप पीएम किसान योजना के अंतर्गत पंजीकृत है तो आप पोर्टल में विजिट कर लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते है। केंद्र सरकार के द्वारा यह योजना देश के उन सभी किसानों के की गयी है जो लघु एवं सीमांत किसान नागरिकों की श्रेणी में आते है। आर्थिक रूप से मदद प्रदान करने के लिए किसान नागरिकों की एक वर्ष की अवधि में 6000 रूपये की सहायता राशि वितरण की जाती है।

मिलने वाली इस राशि को सरकार के द्वारा किसान व्यक्ति के बैंक खाते में 2 हजार रूपये की राशि के रूप में 3 किस्तों के रूप में भेजी जाती है। योजना में पंजीकृत हुए किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत अभी तक केंद्र सरकार के द्वारा 12वीं किस्त का लाभ पहुंचाया जा चुका है। यानी की अभी तक किसानों को योजना के तहत 24 हजार रूपये का लाभ प्रदान किया जा चुका है।

यदि आपका नाम लिस्ट में शामिल नहीं है तो आपको आने वाली क़िस्त की राशि प्राप्त नहीं होगा। 13th क़िस्त के रूप में उन सभी किसानों को लाभ दिया जायेगा जिन्होंने ई केवाईसी की प्रक्रिया को पूरा कर दिया गया है।

PM Kisan Samman Nidhi List 2023

पीएम किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट– केंद्र सरकार के द्वारा किसान नागरिकों को योजना से संबंधी सेवाओं को प्रदान करने के लिए पोर्टल विकसित किया गया है। इस पोर्टल की मदद से किसान व्यक्ति अब pmkisan से जुड़ी सभी सेवाओं का लाभ घर बैठे बिना किसी समस्या के प्राप्त कर सकते है। इसके लिए बस किसान किसान व्यक्ति के पास इंटरनेट एवं मोबाइल फोन होना चाहिए ,जिसकी मदद से वह किसान योजना से संबंधी सेवाओं का लाभ सरलता से प्राप्त कर सकते है। केंद्र सरकार की इस योजना में देश के लगभग 12 करोड़ से अधिक किसान नागरिक पंजीकृत है।

केंद्र सरकार के द्वारा किसानों को बारहवीं क़िस्त की राशि प्रदान करने के लिए तैयारी शुरू कर दी गयी है। सभी किसान व्यक्ति अपना नाम पीएम किसान सम्मान निधि लिस्ट में चेक कर सकते है की उनका नाम सूची में शामिल है या नहीं जिन किसानों का नाम लिस्ट में मौजूद है उन्हें आने वाली क़िस्त का लाभ प्राप्त होगा।

आर्टिकल का नाम किसान सम्मान निधि लिस्ट 2023
योजना का नाम पीएम किसान सम्मान निधि योजना
योजना शुरू की गयी पीएम नरेंद्र मोदी जी के द्वारा
वर्ष 2023
लाभार्थी देश के लघु एवं सीमान्त किसान नागरिक
उद्देश्य किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान कर
उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार करना
लिस्ट ऑनलाइन उपलब्ध
आधिकारिक वेबसाइट www.pmkisan.gov.in

पीएम किसान सम्मान निधि की जारी क़िस्त का विवरण

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत पंजीकृत हुए किसान नागरिकों को केंद्र सरकार के द्वारा अभी तक ग्यारहवीं किस्त का लाभ प्रदान किया जा चुका है। किसान सम्मान निधि किस्त का विवरण नीचे सूची में दिया गया है।

क्र संख्या क़िस्त तिथि
1 पीएम किसान सम्मान निधि की पहली किस्त फरवरी 2019 में जारी हुई
2 पीएम किसान सम्मान निधि दूसरी किस्त 2 अप्रैल 2019 को जारी की गई
3 पीएम किसान सम्मान निधि तीसरी किस्त अगस्त 2019 में जारी हुई
4 पीएम किसान सम्मान निधि चौथी किस्त जनवरी 2020 में जारी हुई
5 पीएम किसान सम्मान निधि 5वीं किस्त 1 अप्रैल, 2020 में जारी की गई
6 पीएम किसान सम्मान निधि छठी किस्त 1 अगस्त 2020 में जारी हुई
7 पीएम किसान सम्मान निधि की सातवीं किस्त दिसंबर 2020 में जारी की गई
8 पीएम किसान सम्मान निधि की आठवीं किस्त 1 अप्रैल 2021 में जारी की गई
9 पीएम किसान सम्मान निधि की 9वीं किस्त 9 अगस्त 2021 को जारी हो गई है
10 पीएम किसान सम्मान निधि की 10वीं किस्त जनवरी 2022 को जारी की गयी
11 पीएम किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त मई 2022 को जारी की गयी
12 पीएम किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्त अक्टूबर 2022 में जारी की गयी ।
13 पीएम किसान सम्मान निधि की 13 वीं किस्त 27 फरवरी 2023

pmkisan.gov.in की विशेषताएं

  • देश के किसान नागरिकों के लिए यह एक कल्याणकारी योजना है।
  • पीएम किसान योजना से संबंधी सभी तरह की सेवाओं को पोर्टल में उपलब्ध किया गया है।
  • किसानों के लिए केंद्र सरकार योजना हेतु 1 दिसंबर 2018 से कार्य कर रही है। जिसके तहत प्रथम किस्त की राशि फरवरी 2019 में किसानों के खाते में हस्तनांतरित की गयी।
  • 1 वर्ष की अवधि में प्रत्येक चार माह में किसानों के खाते में 2 हजार रूपये की राशि ट्रांसफर की जाती है।
  • किसान नागरिक पोर्टल के अंतर्गत भुगतान स्थिति से लेकर बेनेफिशियर लिस्ट में अपना नाम अब ऑनलाइन प्रणाली के अंतर्गत चेक कर सकते है।
  • देश के 12 करोड़ से अधिक किसान नागरिक इस योजना में पंजीकृत है।
  • किसान नागरिकों को केंद्र सरकार के द्वारा अभी तक 11 वीं किस्त के रूप में 22 हजार रूपये की राशि उनके बैंक खातों में ट्रांसफर की जा चुकी है।
  • अब जल्द ही किसानो के बैंक खाते में बारहवीं किस्त की राशि भेजी जाएगी।

PM Kisan Statistics

भुगतान की अवधि के अनुसार संख्या ;- वर्ष 2019 से केंद्र सरकार के द्वारा किसान नागरिकों को प्रत्येक किस्त में देश के किसान नागरिकों को कुछ प्रकार से लाभ प्रदान किया गया है। आप वर्ष एवं माह के अनुसार देख सकते है की लाभार्थियों की संख्या कितनी है।

क्र संख्या माह का नाम वित्तीय वर्ष लाभार्थियों की संख्या
1 दिसंबर से मार्च 2018-19 3,16,13,703
2 अप्रैल से जुलाई 2019-20 6,63,57,751
3 अगस्त से नवंबर 2019-20 8,76,29,537
4 दिसम्बर से मार्च 2019-20 8,96,26,997
5 अप्रैल से जुलाई 2020-21 10,49,33,353
6 अगस्त से नवंबर 2020-21 10,23,45,705
7 दिसंबर से मार्च 2020-21 10,23,52,362
8 अप्रैल से जुलाई 2021-22 11,15,45,123
9 अगस्त से नवंबर 2021-22 11,18,58,307
10 दिसंबर से मार्च 2021-22 11,14,60,886
11 अप्रैल से जुलाई 2022-23 11,26,30,643

किसान सम्मान निधि लिस्ट हेतु पात्रता

केंद्र सरकार के द्वारा पीएम किसान योजना हेतु पात्रता मानदंड लागू किये गए है। जो इस सीमा के अंतर्गत आते है वही किसान व्यक्ति इसके लिए आवेदन करने हेतु योग्य माने जायेंगे।

  • पात्र एवं लघु सीमांत एक ऐसा परिवार जिसमें पति, पत्नी एवं अवयस्क बच्चे जिनकी आयु 18 वर्ष से नीचे है ,जिनके पास राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेश के भू-अभिलेखों में सम्मिलित रूप से दो हेक्टेयर तक की कृषि योग्य भूमि का स्वामित्व हो।
  • इस योजना के लिए आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की श्रेणी से संबंधित परिवार के किसान नागरिक अपना पंजीकरण कर सकते है।
  • सरकारी क्षेत्र में सेवानिवृत हुए नागरिक जिनकी पेंशन दस हजार रूपये से अधिक है वह योजना में आवेदन करने के लिए पात्र नहीं है।
  • पंजीकरण करने के लिए किसान व्यक्ति का किसी भी बैंक में बैंक अकाउंट होना अनिवार्य है।

पीएम किसान सम्मान निधि लिस्ट 2023 ऐसे देखे

किसान सम्मान निधि लिस्ट देखने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें। लिस्ट देखने से संबंधी प्रक्रिया को नीचे साझा किया गया है।

  • PM-Kisan Samman Nidhi योजना लिस्ट देखने के लिए आपको Department of Agriculture and Farmers Welfare www.pmkisan.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट में विजिट करें।
  • वेबसाइट के होम पेज में Farmers Corner के सेक्शन में जाएँ।
  • इस सेक्शन में आपको Beneficiary List के विकल्प में क्लिक करना है।

Beneficiaries-list-under-PMKisan

  • अब आपको अगले पेज में स्टेट ,डिस्ट्रिक्ट ,सब डिस्ट्रिक्ट ,ब्लॉक विलेज आदि का चयन करके get report के विकल्प में क्लिक करना है।
  • इसके बाद सभी किसानों की सूची खुलकर आएगी।

PM-Kisan-Samman-Nidhi-list

  • इस सूची में किसान नागरिक अपना नाम चेक कर सकते है। यदि किसानों का नाम लिस्ट में शामिल है तो उन्हें योजना के अंतर्गत मिलने वाली सहायता राशि का लाभ सीधे उनके बैंक खाते में ट्रांसफर किया जायेगा।
  • इस प्रकार से आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते है।

PM Kisan list Status ऐसे चेक करें

  • पीएम किसान सम्मान निधि लिस्ट स्टेटस चेक करने के लिए pmkisan.gov.in की ऑफिसियल वेबसाइट में विजिट करें।
  • वेबसाइट के होम पेज में फार्मर कॉर्नर के सेक्शन में जाएँ।
  • यहाँ आपको Beneficiary Status के विकल्प में क्लिक करना है।
  • अब अगले पेज में आपको स्टेटस करने के लिए आपको रजिस्ट्रेशन नंबर या फिर मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।

PM-Kisan-list-Status

  • इसके बाद स्क्रीन में दिए गए कैप्चा कोड संख्या को एंटर करके generate otp के विकल्प में क्लिक करना है।
  • अब मोबाइल में प्राप्त ओटीपी संख्या को वेरिफाई करे।
  • इसके बाद आपको पीएम किसान लिस्ट स्टेटस से संबंधी सभी जानकारी स्क्रीन में दिखाई देगी।

Status of Self Registered/CSC Farmers

  • स्व-पंजीकृत/सीएससी किसानों की स्थिति चेक करने के लिए pmkisan.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट में विजिट करें।
  • वेबसाइट के होम पेज में फार्मर कॉर्नर के सेक्शन में जाएँ।
  • यहाँ आपको Status of Self Registered/CSC Farmers के विकल्प का चुनाव करना है।

Status-of-Self-Registered-Farmer-Through-CSC-pm-kisan

  • अब अगले पेज में आपको आधार नंबर दर्ज करके स्क्रीन में दिए गए कैप्चा कोड को एंटर करना है।
  • इसके बाद सर्च के ऑप्शन में क्लिक करना है।
  • अब आगे दी गयी सभी जानकारी को चेक कर सकते है।
  • इस तरह से आप Status of Self Registered/CSC Farmers की प्रक्रिया की जांच कर सकते है।

PM किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट राज्यवार सूंची | State Wise Direct Link

राज्य का नाम (State Names) डायरेक्ट लिंक से देखें  (Online Portal)
Andaman – Nicobar ↗️Click Here
Andra Pradesh ↗️Click Here
Arunachal Pradesh ↗️Click Here
Assam ↗️Click Here
Bihar ↗️Click Here
Chandigarh ↗️Click Here
CHHATTISGARH ↗️Click Here
Dadra – Nagar Haveli ↗️Click Here
Daman – Diu ↗️Click Here
Delhi ↗️Click Here
Goa ↗️Click Here
Gujarat ↗️Click Here
Haryana ↗️Click Here
Himachal Pradesh ↗️Click Here
Jammu & Kashmir ↗️Click Here
Jharkhand ↗️Click Here
Karnataka ↗️Click Here
Kerala ↗️Click Here
Madhya Pradesh ↗️Click Here
Maharashtra ↗️Click Here
Manipur ↗️Click Here
Mizoram ↗️Click Here
Nagaland ↗️Click Here
Orissa ↗️Click Here
Pondicherry ↗️Click Here
Punjab ↗️Click Here
Rajasthan ↗️Click Here
Sikkim ↗️Click Here
Tamilnadu ↗️Click Here
Telangana ↗️Click Here
Tripura ↗️Click Here
Uttaranchal ↗️Click Here
Uttar Pradesh ↗️Click Here
West Bengal ↗️Click Here

पीएम किसान सम्मान निधि की जानकारी / शिकायत हेतु हेल्पलाइन नंबर

यदि किसी लाभार्थी कि किसी वजह से किसी माह कोई क़िस्त नहीं आती हैं या किसी तरह की कोई समस्या या शिकायत हो तो उसके लिए PM KISAN हेल्पलाइन नंबर 155261 पर कॉल जानकारी प्राप्त कर सकते हैं | इसके अलावा टोल फ्री नंबर 18001155266 या पीएम किसान लैंडलाइन नंबर 011-23381092, 23382401 पर भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं | इसके अतिरिक्त एक और हेल्पलाइन नंबर 0120-6025109 या फिर ई-मेल आईडी pmkisan-ict@gov.in भी उपलब्ध हैं|

अगर आपका किसान सम्मान निधि लिस्ट से सम्बंधित किसी भी प्रकार का प्रश्न है आप हमे कमेंट करके बता सकते हैं।

Sourabh Mathur

सौरभ माथुर एक अनुभवी न्यूज़ एडिटर हैं, जिनके पास 13 वर्षों का एडिटिंग अनुभव है। उन्होंने कई मीडिया हॉउस के संपादकीय टीमों के साथ काम किया है। सौरभ ने समाचार लेखन, संपादन और तथ्यात्मक विश्लेषण में विशेषज्ञता हासिल की, हमेशा सटीक और विश्वसनीय जानकारी पाठकों तक पहुंचाना उनका लक्ष्य रहा है। वह डिजिटल, प्रिंट और ब्रॉडकास्ट मीडिया में भी अच्छा अनुभव रखतें हैं और पत्रकारिता के बदलते रुझानों को समझते हुए अपने काम को लगातार बेहतर बनाने की कोशिश करते रहतें हैं।
Back to top button