PM Kisan Samman Nidhi: इंतजार खत्म, जून में आएगी किश्त

PM Kisan Samman Nidhi: देशभर की सबसे चर्चित किसान सम्मान निधि का किसानों को बेसर्बी से इंतजार है। इसी बीच खबर ये है कि केन्द्र सरकार 20 जून 2025 तक पीएम किसान निधि की राशि ट्रांसफर कर सकती है।

PM Kisan Samman Nidhi: उज्जवल प्रदेश डेस्क. देशभर की सबसे चर्चित किसान सम्मान निधि का किसानों को बेसर्बी से इंतजार है। इसी बीच खबर ये है कि केन्द्र सरकार 20 जून 2025 तक पीएम किसान निधि की राशि ट्रांसफर कर सकती है। बता दें कि जून महीने में किसान सम्मान की 2000 रुपये की किस्त ट्रांसफर हो सकती है। वहीं इसे लेकर सरकार की तरफ से आधिकारिक कोई बयान नहीं आया है।

पोर्टल पर अपलोड होगी सूची

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि आने से पहले राज्य और जिलेवार सूची जारी कर दी जाती है। लाभार्थियों की सूची में अपना नाम पता करना बहुत ही आसान प्रक्रिया अब हो गई है। अगले माह जून 2025 में आपके खाते में पैसा आएगा या नहीं, इसका पता आप खुद भी लगा सकते हैं।

सरकार की तरफ से आधिकारिक पोर्टल पर पूरी लिस्ट अपलोड है। आप बहुत ही आराम से अपना नाम चेक कर सकते हैं। अगर इस लिस्ट में आपका नाम है तो आपको किसान सम्मान निधि के तहत मिलने वाले 6000 रुपये की अगली किस्त मिलेगी।

20वीं किस्त का इंतजार है

बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि की पिछली किस्त 24 फरवरी, 2025 को किसानों को दी गई थी। इस तारीख को किसानों के खाते में 2000-2000 रुपये बैंक खातो में ट्रांसफर किए गए थे। इसी गणित से 19वीं किस्त के बाद अब किसानों को 20वीं किस्त का इंतजार है, जो चौथे महीने में आनी चाहिए। इस हिसाब से माना जा रहा है कि जून में पैसा आ सकता है।

ई-केवाईसी भी तुरंत ही करा लें

सरकार ने स्पष्ट किया है कि जो भी किसान फार्मर आईडी नहीं बनवाया है वे आईडी तत्काल बनवा लें। पिछली बार इसके बिना पैसा मिल गया था, लेकिन अब इसकी जरूरत होगी। फार्मर रजिस्ट्रेशन के बिना खाते में पैसा नहीं आएगा।

इसी तरह ई-केवाईसी भी तुरंत ही करा लें। यह भी चेक कर लें कि आपके बैंक अकाउंट के साथ आधार सीडिंग हुई है या नहीं। अगर नहीं है तो ये काम भी बैंक जाकर निपटा लें। ये सब काम बहुत ही आसान हैं, लेकिन अगर ये काम नहीं होते हैं तो जरूर मुश्किल हो सकती है।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन… More »

Related Articles

Back to top button