PM Kusum Yojana 2025 : किसानों के लिए सुनहरा मौका! सिर्फ 50,000 में मिलेगा 5 लाख का सोलर पंप
PM Kusum Yojana 2025 : केन्द्र सरकार हो या देश की राज्य सरकारें । ये सरकारें किसानों पर मेहरबान है। कृषि यंत्रों से लेकर खाद-बीज तक के लिये सब्सिडी उपलब्ध करा रही है। नई योजना के तहत अब एमपी सरकार सोलर पंप खरीदने के लिये 5 लाख रुपए तक की सब्सिडी दे रही है।

PM Kusum Yojana 2025 : उज्जवल प्रदेश डेस्क. केन्द्र की मोदी सरकार हो या देश की राज्य सरकारें । ये सरकारें किसानों पर मेहरबान है। कृषि यंत्रों से लेकर खाद-बीज तक के लिये सब्सिडी उपलब्ध करा रही है। नई योजना के अंतर्गत अब मप्र सरकार सोलर पंप खरीदने के लिये 5 लाख रुपए तक की सब्सिडी उपलब्ध करा रही है।
बता दें कि मप्र सरकार की तरफ से अप्रैल 2025 में एक नई योजना की शुरुआत की गई है जिसके तहत किसानों को मात्र 50,000 रुपए खर्च करने पर 5 लाख रुपए तक कीमत का सोलर पंप सरकार देगी। शेष राशि सरकार अपने मद से वहन करेगी।
पंजीयन के लिये 10% जमा करनी होगी राशि
एम पी के सीएम कृषि पंपों को सौर ऊर्जा से चलाने के लिए सोलर पंप स्थापित करने में किसानों को सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। उधर, सौर पंप की कीमत की 10 प्रतिशत राशि से बुकिंग के लिए पंजीयन खोला गया है। एमपी में तीन हॉर्स पावर तक के सौर पंपों का रजिस्ट्रेशन शुरू किया गया है। वहीं 5 लाख तक के सोलर पंप के लिए किसान से मात्र 50 हजार रुपए ही लिए जाएंगे, शेष 4 लाख 50 हजार रुपए की राशि सरकार किसानों को सोलर पंप उपलब्ध करायेगी।
सरकार का उद्देश्य है कि लोग आत्मनिर्भर बनें
राज्य सरकार की मंशा है कि प्रदेश का हर युवा आत्मनिर्भर बने और स्वयं का रोजागार शुरू कर दूसरे को रोजगार उपलब्ध कराये । इस योजना में करीब एक लाख किसानों का रजिस्ट्रेशन करने जा रही है। पूर्व में भी किसानों द्वारा योजना में पंजीयन कराया गया था। पूर्व में हुए पंजीयन के प्रकरणों में पहले पंप उपलब्ध कराए जाएंगे। उसके बाद नए पंजीकृत किसानों को पंप दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस योजना से किसान बिजली के मामले में आत्मनिर्भर होंगे और उनकी प्रगति के द्वार खुलेंगे।
योजना का लाभ लेने के लिये मप्र के किसान करें पंजयन
पीएम कुसुम योजना सी (PM Kusum Yojana–C) के तहत सोलर पंप के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट लिंक https://cmsolarpump.mp.gov.in/kusum_s पर जाकर करना होगा। आवेदन करते समय आवेदक को 50,000 रुपए की पंजीयन राशि ऑनलाइन जमा करनी होगी। पीएम कुसुम योजना सी (PM Kusum Yojana–C) के लिए आवेदन की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी।