PM MODI के Road Show में तिरंगा लहराते नजर आईं महिलाएं

PM MODI जंबूरी मैदान में सख्त सुरक्षा के बीच विशेष तैयार “खुली जीप” में सवार होकर लोगों के बीच पहुंचे। मार्ग के दोनों ओर हजारों महिलाएं हाथों में तिरंगा लिए हुए मोदी का स्वागत करती हुयीं नजर आयीं।

PM MODI: उज्जवल प्रदेश, भोपाल. प्रधानमंत्री (PM) नरेंद्र मोदी (MODI) आज भोपाल (Bhopal) दौरे पर हैं। वह यहां लोकमाता देवी अहिल्याबाई महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन में शामिल हुए हैं। सम्मेलन जंबूरी मैदान में (In) हो रहा है। महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोड शो (Road Show) में कार्यक्रम स्थल जंबूरी मैदान में सख्त सुरक्षा के बीच विशेष रूप से तैयार की गयी “खुली जीप” में सवार होकर लोगों के बीच पहुंचे। इनमें मुख्य रूप से महिलाएं शामिल थीं।

मोदी एयरपोर्ट विशेष हेलीकॉप्टर से कार्यक्रमस्थल जंबूरी मैदान पहुंचे। वे हेलीपेड से सभास्थल में प्रवेश के समय खुली जीप में सवार नजर आए। खुली जीप में सवार होने के दौरान मार्ग के दोनों ओर हजारों महिलाएं (Women) हाथों में तिरंगा (Tricolor) लहराते (Waving) हुए मोदी का स्वागत करती हुयीं नजर आयीं। श्री मोदी भी हाथ जोड़कर और दोनों हाथों को लहराकर सभास्थल पर मौजूद लोगों का अभिवादन करते हुए दिखे। इसके बाद वे कार्यक्रम स्थल के समीप लगायी गयीं विभिन्न प्रदर्शनियों का अवलोकन करने चले गए। इसके उपरांत मोदी मंच पर पहुंचकर विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास कर सभा को संबोधित करेंगे।

इस बीच आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि मोदी का यहां राजा भोज हवाईअड्डे पहुंचने पर आत्मीय स्वागत किया गया। स्वागत के समय विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, खेल एवं सहकारिता मंत्री विश्वास कैलाश सारंग, सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते, विधायक गोपाल भार्गव, विधायक भूपेन्द्र सिंह, मुख्य सचिव अनुराग जैन, पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

प्रदर्शनी को भी बारीकी से देखा

  • पीएम मोदी ने महिला सशक्तिकरण पर लगी प्रदर्शनी को भी बारीकी से देखा और वहां मौजूद महिलाओं से भी बात की.
  • भोपाल पहुंचने पर पीएम मोदी ने एक रोड शो किया, जिसमें उन्होंने लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. इस दौरान प्रधानमंत्री के साथ गाड़ी पर सीएम मोहन यादव भी मौजूद रहे. रोड शो का समापन जंबूरी मैदान में हुआ जहां से प्रधानमंत्री जनसभा को संबोधित करेंगे.
  • सीएम मोहन यादव ने कहा, ‘प्रधानमंत्री का मध्य प्रदेश दौरा महारानी अहिल्याबाई को समर्पित है और महारानी अहिल्याबाई के माध्यम से हम महिला सशक्तिकरण के अपने संकल्प को पूरा करना चाहते हैं. जिस तरह से प्रधानमंत्री काम कर रहे हैं, मुझे विश्वास है कि वह महारानी अहिल्याबाई के दिखाए रास्ते पर अपना प्रशासन चला रहे हैं.’

 2 लाख महिलाओं के शामिल होने का अनुमान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल स्थित जंबूरी मैदान में आयोजित होने वाले देवी अहिल्याबाई महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन को संबोधित करने वाले हैं। ये सम्मेलन ऑपरेशन सिंदूर के बाद महिलाओं से जुड़ा पहला बड़ा सार्वजनिक कार्यक्रम है। भारतीय जनता पार्टी द्वारा ये आयोजन लोकमाता अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती के उपलक्ष्य में किया जा रहा है। आयोजन में दो लाख महिलाओं के शामिल होने का अनुमान है।

महिलाओं पर आयोजन की पूरी जिम्मेदारी

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से प्रधानमंत्री मोदी महिला सशक्तिकरण का मजबूत संदेश देंगे. आयोजन की पूरी जिम्मेदारी महिला अधिकारियों और कर्मचारियों के हाथों में सौंपी गई है. सुरक्षा, मंच संचालन, साइट मैनेजमेंट से लेकर हेलीपैड और कारकेट तक हर स्तर पर महिलाओं को जिम्मेदारी दी गई है.

सिंदूर कलर की साड़ियों में स्वागत

दतिया से पहले विमान को महिला पायलट ही उड़ाएगी, जो इस आयोजन में नारी शक्ति के प्रभावशाली प्रतिनिधित्व का प्रतीक बनेगी. वहीं, इंदौर में मेट्रो की पहली ट्रिप में महिलाएं ही सवार होंगी. सिंदूर कलर की साड़ियों में 15,000 महिलाएं पीएम मोदी का खास स्वागत करेंगी.

पूरे शहर में लगे ऑपरेशन सिंदूर से जुड़े पोस्टर्स

पीएम मोदी का यह अनोखा स्वागत ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के प्रति आभार जताने के लिए किया जाएगा. इस पूरे कार्यक्रम में महिला शक्ति का संदेश देने के लिए बीजेपी का महिला नेतृत्व भी मंच पर प्रधानमंत्री मोदी के साथ मौजूद रहेगा. ऑपरेशन सिंदूर के बाद यह पहला महिला सम्मेलन है जिसके जरिए बड़ा संदेश दिया जाएगा. पूरे भोपाल में ऑपरेशन सिंदूर से जुड़े पोस्टर्स लगाए गए हैं.

MP को ये सौगातें देंगे प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री लोकमाता देवी अहिल्याबाई को समर्पित एक स्मारक डाक टिकट और एक विशेष सिक्का भी जारी करेंगे. 300 रुपये के सिक्के पर अहिल्याबाई होल्कर का चित्र होगा. इसके अलावा प्रधानमंत्री आदिवासी, लोक और पारंपरिक कलाओं में योगदान के लिए एक महिला कलाकार को राष्ट्रीय देवी अहिल्याबाई पुरस्कार भी प्रदान करेंगे. प्रधानमंत्री उज्जैन में आगामी सिंहस्थ महाकुंभ 2028 से संबंधित क्षिप्रा नदी पर 860 करोड़ रुपये से अधिक के घाट निर्माण कार्यों की आधारशिला रखेंगे. नदियों के जल प्रवाह को नियंत्रित करने के लिए बैराज, स्टॉप डैम और वेंटेड कॉजवे जैसी संरचनाएं भी बनाई जाएंगी.

अंतिम छोर तक हवाई संपर्क को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री दतिया और सतना हवाई अड्डों का उद्घाटन करेंगे, जिससे विंध्य क्षेत्र में उद्योग, पर्यटन, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा के लिए नए अवसर खुलेंगे. शहरों में यात्रा के बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाने की अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप, प्रधानमंत्री इंदौर मेट्रो की येलो लाइन के सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर पर यात्री सेवाओं का उद्घाटन करेंगे. साथ ही 1,271 अटल ग्राम सुशासन भवनों के निर्माण के लिए 480 करोड़ रुपये से अधिक की पहली किस्त भी जारी की जाएगी. ये भवन ग्राम पंचायतों को स्थायी बुनियादी ढांचा देंगे.

Ramesh Kumar Shaky

रमेश कुमार शाक्य एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास 22 वर्षों से अधिक का अनुभव है। अपने करियर के दौरान, उन्होंने कई प्रतिष्ठित समाचार संगठनों के साथ काम किया और… More »

Related Articles

Back to top button