PM Surya Ghar Bijli Yojana: 40 हजार रुपए में 2 किलोवाट का सोलर पैनल लगवायें और बचायें बिजली

PM Surya Ghar Bijli Yojana: सोलर पैनल लगवाने के लिये केन्द्र और राज्य सरकारें सब्सिडी दे रही हैं जिससे अधिक से अधिक लोग प्रधानमंत्री सूर्य घर बिजली योजना से जुड़ें और योजना लाभ लें और बिजली बचायें।

PM Surya Ghar Bijli Yojana: उज्जवल प्रदेश डेस्क. सोलर पैनल लगवाने के लिये केन्द्र और राज्य सरकारें सब्सिडी दे रही हैं जिससे अधिक से अधिक लोग प्रधानमंत्री सूर्य घर बिजली योजना का लाभ लें और बिजली बचायें।राजस्थान के बीकानेर से एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक खास योजना का जिक्र किया। वो योजना जिसका लाभ राजस्थान में 40,000 से ज्यादा लोग उठा रहे हैं।

प्रधानमंत्री सूर्य घर बिजली योजना के अंतर्गत ये परिवार बिजली के महंगे बिलों को भूल चुके हैं। बत्ती गुल होने पर यहां के बच्चों को लैंप की रोशनी में पढ़ने को मजबूर अब नहीं होना पड़ता । बता दें कि दिल्ली में भी यह योजना लॉन्च हो चुकी है।

सोलर पैनल से फ्री बिजली पा सकते हैं

दूसरे राज्यों में 3 kW तक घरेलू सोलर पैनल लगवाना चाहते हैं तो उपभोक्ता को 78,000 रुपये की सब्सिडी मिलती है, उधर, दिल्ली में केंद्र से 78,000 रुपये के अलावा 30,000 रुपये की सब्सिडी अलग से मिलेगी। यानि कि कुल 1,08,000 रुपये की सब्सिडी।

बता दें कि सोलर कंपनियों की मानें तो 3 kW सोलर पैनल आसानी से 300 यूनिट बिजली पैदा कर सकता है। दिल्ली में आम आदमी सरकार 200 यूनिट तक फ्री बिजली दे रही थी। सोलर पैनल लगवाकर आप इससे ज्यादा मुफ्त बिजली पा सकते हैं।

इस तरह लगवायें सोलर पैनल

दिल्ली में सोलर पैनल लगवाने की कीमत उसके लोड पर निर्भर करेगी। सोलर पैनल लगवाने के लिए पहले आपको जिले की कंपनियों में से किसी एक का चयन करें फिर किसी दूसरे जिले की कंपनी या अपनी पसंद की कंपनी भी चुन सकते हैं। वहीं सरकार की अधिकारिक पोर्टल पीएम सूर्य घर के पोर्टल पर उनके मोबाइल नंबर और उन्होंने कितने इंस्टॉलेशन किए हैं, इसकी जानकारी उपलब्ध है।

सरकार देती है सब्सिडी

आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है। सबसे बड़ी बात ये कि यह पैसा आपको अपनी जेब से नहीं लगाना होगा। केंद्र सरकार की तरफ से पहले 2 किलोवाट पर 30,000 रुपये प्रति KW और तीसरे किलोवाट पर 18,000 रुपये की सब्सिडी मिलती है। इसके साथ ही दिल्ली कैबिनेट ने अलग से 30,000 रुपये की सब्सिडी देने की घोषणा किया है। जैसा कि आप 2 किलोवाट का सोलर पैनल लगवाना चाहते हैं तो आपको लगभग1,40,000 रुपये खर्च करने होंगे।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन… More »

Related Articles

Back to top button