PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana : टेंशन छोड़ें और और घर में लगवायें सोलर पैनल
PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana : केन्द्र सरकार इन दिनों पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना पर ज्यादा जो रही है। सरकार चाहती है कि लोग योजना से जुड़ें और 78000 रुपए तक की सब्सिडी लें, बिना टेंशन की बिजली का उपयोग करें।

PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana : उज्जवल प्रदेश डेस्क. केन्द्र सरकार इन दिनों पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना पर ज्यादा जो रही है। सरकार चाहती है कि लोग योजना से जुड़ें और 78000 रुपए तक की सब्सिडी लें, बिना टेंशन की बिजली का उपयोग करें।
बता दें कि गर्मियों में फैमिली को एक ही बेडरूम में रहना पड़तापड़ता है? उधर, बच्चों के लिए दूसरे कमरे में AC तो लगवाना चाहते हैं, लेकिन बिजली बिल की टेंशन से पसीना छूटने लगता है!इन सब बातों को देखते हुये योजना से मुफ्त बिजली का लाभ लें।
78 हजार रुपये तक की सब्सिडी मिल रही है
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की। इस योजना के अंतर्गत अपनी छत पर सोलर पैनल लगवाएं तथा बिजली बिल की परेशानी से मुक्त हो जाएं। बड़ी बात ये है कि सरकार इस सोलर पैनल लगवाने के लिए हितग्राही को 78 हजार रुपये तक की सब्सिडी दे रही है।
सरकार दे रही है सौर ऊर्जा को बढ़ावा
बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने देश में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने और विदेशों पर निर्भरता को और कम करने के उद्देश्य से विश्वभर की सबसे बड़ी घरेलू रूफटॉप सौर योजना पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की शुरुआत की। इस योजना के अंतर्गत सोलर पैनल लगवाने के लिए सब्सिडी देने का प्रावधान रखा गया।
2027 तक एक करोड़ सोलर पैनल लगाने का लक्ष्य
अगर हम सोलर पैनल लगवाने के बाद आप 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली पा सकते हैं तो वहीं ज्यादा बिजली पैदा होती है तो उसे सरकार को बेचकर पैसा भी हम कमा सकते है।
इस योजना के अंतर्गत सरकार ने साल 2027 तक एक करोड़ सोलर पैनल लगाने का लक्ष्य बनाया। एक करोड़ परिवारों को लाभ पहुंचाने के लक्ष्य के साथ सरकार को उम्मीद है कि इस योजना से हर साल 75,000 करोड़ रुपये की बचत होगी। साथ ही इस योजना से कार्बन फुटप्रिंट भी कम करने में मदद मिलेगी।
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के लिए कौन से दस्तावेज चाहिए?
- पहचान पत्र
- आवास प्रमाण पत्र
- बिजली का बिल
- छत के मालिकाना हक का प्रमाण पत्र