PM SVANidhi Yojana: आधार कार्ड से पायें 50 हजार तक का लोन

PM SVANidhi Yojana: छोटी सी पूंजी लगाने के बाद अपना स्वयं का रोजगार शुरू कर आत्मर्निभर बनाने के लिए केन्द्र सरकार ने पीएम स्वनिधि योजना शुरू की, जिसको देश की जनता ने हाथोहाथ लिया।

PM SVANidhi Yojana: उज्जवल प्रदेश, भोपाल. छोटी सी पूंजी लगाने के बाद अपना स्वयं का रोजगार शुरू कर आत्मर्निभर बनाने के लिए केन्द्र सरकार ने पीएम स्वनिधि योजना शुरू की, जिसको देश की जनता ने हाथोहाथ लिया। इस योजना के तहत सरकार 10 हजार रुपए से लोन देना शुरू करती है, जो आगे चलकर बढ़ती जाती है।

PM SVANidhi Yojana: कोविड-19 महामारी से प्रभावित कारोबारों को सहायता देने के लिए सरकार की प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना योजना 2020 में शुरू की गई थी. इसका उद्देश्य छोटे व्यापारियों और रेहड़ी-पटरी वालों को आत्मनिर्भर बनाना था. इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी बिना गारंटी के आधार कार्ड से लोन ले सकते हैं.

50 हजार तक का मिलता है लोन

इस योजना के तहत शुरुआत में व्यापारियों को 10,000 रुपये तक का लोन दिया जाता है. अगर वे इस लोन को समय पर चुका देते हैं, तो उन्हें अगली बार 20,000 का लोन मिल सकता है. इसके अलावा, पिछले लोन को समय पर चुकाने पर यह राशि 50,000 रुपये तक बढ़ा दी जाती है.

12 किस्तों में चुकायें लोन

PM SVANidhi Yojana: पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत लोन लेने के लिए आधार कार्ड अनिवार्य है. व्यापारी आधार कार्ड का इस्तेमाल कर सरकारी बैंक में इस योजना का लाभ ले सकता है। लोन को 12 महीने के अंदर किस्तों में चुकाना होता है.

आधार से लिंक हो आधार नंबर

अपना मोबाइल नंबर को आधार नंबर से लिंक करना जरूरी है, ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के दौरान ई-केवाईसी/आधार स्तयापित करने के लिए इसकी आवश्यकता होगी. इसके अलावा लोन लेने वाले को भविष्य में सरकारी कल्याणकारी योजनाओं से लाभ प्राप्त करने के लिए शहरी लोकल निकायों (ULB) से रेकेमंडेशन लेटर प्राप्त करना आवश्यक होगा. अगर मोबाइल नंबर अपडेट करना है तो फार्म भरकर जमा कर देना है।

पोर्टल पर आवेदन करें

PM SVANIDHI YOJANA: इस योजना के अंतर्गत लोन लेने के लिए पात्र विक्रेताओं की 4 चरण हैं. आवेदन करने पहले एलिजिबलिटी स्टेट्स की जांच करें और उसके अनुसार आवेदन करें. इन 3 चरणों का पालन करने के बाद, पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं। लोन लेने वाला सख्स सीधे पोर्टल पर या अपने इलाके के किसी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) के माध्यम से आवेदन कर सकता है।

ब्याज दरें है निर्धारित

PM SVANIDHI YOJANA: एनबीएफसी, एनबीएफसी-एमएफआई आदि के लिए ब्याज दरें संबंधित ऋणदाता श्रेणी के लिए आरबीआई के दिशा-निर्देशों के अनुसार होंगी.अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (RRBs), लघु वित्त बैंकों (SFBs) और सहकारी बैंकों के लिए ब्याज दरें मौजूदा दरों के अनुसार होंगी.

RBI के तहत हो रहा काम

PM SVANIDHI YOJANA: MFI (गैर-एनबीएफसी) और आरबीआई के दिशा-निर्देशों के तहत शामिल नहीं होने वाले अन्य कर्जदाता कैटेगरीज के लिए, इस योजना के तहत ब्याज दरें एनबीएफसी-एमएफआई के लिए मौजूदा आरबीआई दिशा-निर्देशों के अनुसार होगी।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।
Back to top button