Poco F7 इंडिया में जल्द होगा लांच, दमदार बैटरी और फीचर्स से होगा लैस
Poco F7: इंडियन वर्जन के पोको F7 में 7,550mAh की बैटरी होगी, जो 90W फास्ट चार्जिंग और 22.5W रिवर्स वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

Poco F7: उज्जवल प्रदेश डेस्क. Poco F7 को जल्द ही भारत और ग्लोबल मार्केट में लांच किए जाने की उम्मीद है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये स्मार्टफोन 25 june को सबसे पहले इंडोनेशिया में लांच किया जा सकता है और उसी दिन भारत समेत अन्य देशों में भी पेश किया जा सकता है। भारत में इसकी कीमत करीब ₹30,000 हो सकती है और यह Flipkart के ज़रिए बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
पॉवरफुल बैटरी और चार्जिंग सपोर्ट
Poco F7 के भारतीय वेरिएंट में 7,550mAh सिलिकॉन कार्बन बैटरी दी गई है, जो 90W फास्ट वायर्ड चार्जिंग और 22.5W रिवर्स वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। वहीं, इसके ग्लोबल वर्जन में 6,500mAh बैटरी दी जाएगी। यह अंतर बैटरी क्षमता के मामले में प्रमुख होगा, जबकि अन्य फीचर्स दोनों वर्जन में समान रहने की उम्मीद है।
Poco F7- डिज़ाइन और डिस्प्ले
लीक रेंडर्स से पता चलता है कि Poco F7 तीन कलर वैरिएंट- ब्लैक, सिल्वर और व्हाइट कलर में आएगा और इसमें एलिप्टिकल (elliptical) रियर कैमरा मॉड्यूल होगा। स्मार्टफोन में 6.83 इंच का AMOLED डिस्प्ले होने की उम्मीद है 2772 × 1280 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन, 120 Hz रिफ्रेश रेट, 480 Hz टच सैंपलिंग रेट, 3200 nits ब्राइटनेस और 3840 Hz PWM डिमिंग सपोर्ट होंगे। इसका वजन लगभग 215.7 ग्राम होगा, जिसमें एल्युमीनियम मिडिल फ्रेम और ग्लास बैक पैनल शामिल है।
कैमरा स्पेसिफिकेशन
Poco F7 में 50MP Sony IMX882 प्राइमरी सेंसर के साथ OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन) और f/1.5 अपर्चर दिया जाएगा। इसके साथ 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा भी होगा। फ्रंट में 20MP सेल्फी कैमरा मिलने की उम्मीद है, जिससे यूज़र्स को बेहतर वीडियो कॉलिंग और पोर्ट्रेट शॉट्स मिल सकेंगे।
Poco F7- प्रोसेसर और अन्य खास फीचर्स
यह स्मार्टफोन Snapdragon 8s Gen 4 चिपसेट से लैस होगा, जिसमें LPDDR5X RAM और UFS 4.1 स्टोरेज मिलेगा। फोन में लेटेस्ट Android 15 पर आधारित HyperOS 2 होगा और यह Wi-Fi 7 सपोर्ट के साथ आएगा। Poco F7 में IP68 रेटिंग के साथ डस्ट और वॉटर-रेसिस्टेंट बॉडी और ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा।
ग्लोबल वेरिएंट की कीमत
ग्लोबल मार्केट में Poco F7 के 12GB RAM और 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत लगभग EUR 500 (करीब ₹49,800) हो सकती है।
Poco F7 Ultra का लांच भी साथ
खबरों के अनुसार, Poco भारत में Poco F7 के साथ ही Poco F7 Ultra भी लांच कर सकता है। Ultra मॉडल में 6.67-इंच डिस्प्ले, 32MP फ्रंट कैमरा और 50MP+50MP+32MP का रियर कैमरा सेटअप हो सकता है। इसमें 12GB RAM, 256GB स्टोरेज और 5300mAh की बैटरी दी जा सकती है, जिसका रिज़ॉल्यूशन 3200×1440 पिक्सल होगा।