Podha Ropan Yojana: तेलंगाना में किसानों को मुफ्त मिल रहे पौधे
Podha Ropan Yojana: तेलंगाना सरकार पौधारोपण को बढ़ावा देने के लिये अरबों रुपए खर्च कर रही है। जिससे राज्य पहले से और ज्यादा हराभरा हो जाए, और यह किसानों का आय का साधन भी बने।

Podha Ropan Yojana: उज्जवल प्रदेश डेस्क. तेलंगाना सरकार ने पौधारोपण को बढ़ावा देने के लिये अरबों रुपए खर्च कर रही है। जिससे राज्य पहले से और ज्यादा हराभरा हो जाए, तो वहीं वह आय का साधन भी बने।देशभर में हरित क्षेत्रों में वृद्धि करने के लिए केंद्र और राज्य सरकारें सभी प्रयासरत हैं। लगातार बढ़ रहे कार्बन उत्सर्जन, बंजर होती भूमि और भूमिगत जल के स्तर में लगातार हो रही गिरावट को दूर करने के लिए पेड़-पौधों का लगाना एक कारगर उपाय है। कहा गया है कि विकास के इस दौर में, इंसान को इतना भी अंधा नहीं होना चाहिए कि अपने अमूल्य प्राकृतिक धन को गंवा बैठे।
100 करोड़ रुपए का बजट
बता दें कि यह योजना तेलंगाना सरकार ने 2023 में शुरू की थी जो अभी भी लगातार जारी है। सरकार ने इसके लिए बाकायदा बजट जारी करती है। हरित क्षेत्र को बढ़ाने के लिए तेलंगाना सरकार ने इस योजना की शुरुआत की थी। इसके तहत राज्य में 100 करोड़ रुपए के पौधों को बांटा गया है।
ये है योजना का उद्देश्य
- तेलांगना राज्य में प्रदूषण के स्तर को कम करना।
- बारिश की मात्रा और भूमिगत जल के स्तर में वृद्धि करना।
- राज्य में हरित क्षेत्र प्रतिशत में वृद्धि करना।
- बंजर भूमि को उपजाऊ भूमि में बदलना।
वन क्षेत्र को बढ़ावा देना
सरकार का उद्देश्य है कि पौधा रोपण अभियान के तहत प्रदेश में बंजर भूमि को कम करना और बंजर भूमि की वृद्धि पर रोक लगाना। इसके पहले तेलंगाना में सड़कों के सौंदर्यीकरण और वन क्षेत्र में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है। आरक्षित वन क्षेत्र में भी वृद्धि हुई है। प्रदेश के अधिकारियों ने इस दिशा में लगातार काम किया है।
अब तक 276 करोड़ पौधे लगा चुके
तेलंगाना सरकार ने अब तक करोड़ों रुपए के पौधे लगवा चुकी है। और यह कार्य जारी है। चीन में गोबी रेगिस्तान के विस्तार को रोकने के लिए लोगों ने 500 करोड़ पौधे लगाए। उधर, बंजर जमीनों के विस्तार को रोकने के लिए इस कदम से चीन को बहुत लाभ हुआ। वहीं ब्राजील ने भी हरियाली में वृद्धि करने के लिए 30 करोड़ नए पौधे लगाए हैं। लेकिन हम तेलंगाना में अभी तक 276 करोड़ पौधे लगा चुके हैं, आगे और भी पौधे लगाने वाले हैं।
राज्य में पौधों के कवरेज को लगातार बढ़ाने के प्रयास
तेलंगाना की सरकार ने हर घर पीने का पानी पहुंचाने, प्रति व्यक्ति आय में नंबर 1 होने और प्रति व्यक्ति बिजली उपयोग में भी नंबर वन होने की उपलब्धि को बताया। पिछले कुछ सालों से देखा जाए तो राज्य के हरित क्षेत्रों में लगभग 7।7 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। राज्य में पौधों के कवरेज को लगातार बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
किसानों को इस तरह मिलेगा लाभ
तेलंगाना राज्य के किसानों को इस पौधा रोपण परियोजना से बड़े पैमाने पर सहायता मिल रही है। फलदार पौधों के वितरण से किसान बागवानी की तरफ अपना रुझान है। बागवानी से किसान अपनी आय में वृद्धि कर सकेंगे। इसके अलावा फलदार पौधों से किसानों का डबल मुनाफा किया जा सकेगा। गौरतलब है कि भारत में अच्छी लकड़ियों की काफी मांग है। लोग फर्नीचर के लिए लकड़ियों का इस्तेमाल करते हैं।