Police Jobs 2025: सब-इंस्पेक्टर के 1299 पदों पर निकली भर्ती, जानें आवेदन की तारीखें
Police Jobs 2025: तमिलनाडु पुलिस में सब-इंस्पेक्टर के 1299 पदों पर भर्ती शुरू होने जा रही है। TNUSRB ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। ऑनलाइन आवेदन 7 अप्रैल से शुरू होंगे और 3 मई 2025 तक चलेंगे। इच्छुक उम्मीदवार tnusrb.tn.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। चयन परीक्षा, PET और इंटरव्यू से होगा।

Police Jobs 2025: उज्जवल प्रदेश डेस्क. अगर आप पुलिस विभाग में करियर बनाना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए अहम है। तमिलनाडु पुलिस में सब-इंस्पेक्टर के बंपर पदों पर भर्ती निकली है। TNUSRB द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, कुल 1299 पदों पर भर्ती होगी। जानें आवेदन प्रक्रिया, योग्यता और चयन चरण।
पुलिस में सब-इंस्पेक्टर की बंपर भर्ती
पुलिस विभाग में नौकरी करने की चाह रखने वाले युवाओं के लिए शानदार मौका सामने आया है। तमिलनाडु यूनिफॉर्म्ड सर्विसेज रिक्रूटमेंट बोर्ड (TNUSRB) ने राज्य पुलिस विभाग में सब-इंस्पेक्टर (SI) के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
इस भर्ती के तहत कुल 1299 पदों को भरा जाएगा। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 7 अप्रैल 2025 से शुरू होगी और 3 मई 2025 अंतिम तिथि होगी। इच्छुक उम्मीदवार [tnusrb.tn.gov.in](http://tnusrb.tn.gov.in) पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
रिक्ति विवरण (Vacancy Details)
पद का नाम | पदों की संख्या |
सब-इंस्पेक्टर ऑफ पुलिस (तलुक) | 933 पद |
सब-इंस्पेक्टर ऑफ पुलिस (AR) | 366 पद |
कुल पद | 1299 पद |
शैक्षिक योग्यता
- उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Bachelors Degree) होनी चाहिए।
- यह डिग्री नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि तक पूरी होनी चाहिए।
आयु सीमा (As on 1 July 2025)
- न्यूनतम आयु: 20 वर्ष
- अधिकतम आयु: 30 वर्ष
- आरक्षित वर्गों के लिए नियमानुसार छूट उपलब्ध होगी।
आवेदन शुल्क
- सामान्य उम्मीदवार: 500 रुपए
- विभागीय उम्मीदवार जो दोनों कोटियों में आवेदन करेंगे: 1000 रुपए
- भुगतान मोड: ऑनलाइन (नेट बैंकिंग, क्रेडिट/डेबिट कार्ड, UPI)
महत्वपूर्ण तारीख
- ऑनलाइन आवेदन शुरू: 7 अप्रैल 2025
- आवेदन की अंतिम तिथि: 3 मई 2025
- एप्लिकेशन करेक्शन विंडो: 13 मई 2025 तक
उम्मीदवारों का चयन चार चरणों में…
- मुख्य लिखित परीक्षा
- शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)
- साक्षात्कार (Viva-Voce)
- विशेष अंक (Special Marks)
मुख्य परीक्षा के दो भाग होंगे
- भाग I: सामान्य ज्ञान
- भाग II: तार्किक विश्लेषण, संख्यात्मक विश्लेषण, मनोविज्ञान, संप्रेषण कौशल और सूचना प्रबंधन क्षमता
तमिल भाषा पात्रता परीक्षा…
- 100 अंक की परीक्षा, समय: 100 मिनट
- न्यूनतम उत्तीर्ण अंक: 40 अंक
चयन के लिए शारीरिक मानदंड (PET)
- दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद आदि टेस्ट लिए जाएंगे।
- पुरुष और महिला दोनों के लिए अलग-अलग मानक होंगे।
आवेदन कैसे करें?
- सबसे पहले [tnusrb.tn.gov.in](http://tnusrb.tn.gov.in) पर जाएं
- “SI Recruitment 2025” लिंक पर क्लिक करें
- रजिस्ट्रेशन करें और लॉगिन करें
- फॉर्म भरें, डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें
- सबमिट कर के प्रिंट आउट ले लें
कुछ जरूरी बातें
- आवेदन से पहले नोटिफिकेशन अच्छे से पढ़ें।
- फॉर्म में किसी प्रकार की गलती होने पर 13 मई तक सुधार का मौका मिलेगा।
- शारीरिक मापदंडों को गंभीरता से लें, क्योंकि PET में सफलता अनिवार्य है।