कर्नाटक: मेयर चुनाव से पहले कांग्रेस ने ‘छिपाए’ पांच निर्दलीय पार्षद

बेंगलुरु
पिछले एक साल के भीतर तीसरी बार ऐसा हो रहा है, जब कर्नाटक में जन प्रतिनिधियों को छिपाया गया है। गुजरात के राज्यसभा चुनाव, कर्नाटक के विधानसभा चुनाव के बाद अब बृहत बेंगलुरु महानगर पालिके (बीबीएमपी) के मेयर पद के चुनाव से पहले कांग्रेस ने पांच निर्दलीय पार्षदों को 'छिपा' लिया है। गौरतलब है कि 28 सितंबर को बेंगलुरु में महानगर पालिका चुनाव के लिए वोटिंग होगी। इस चुनाव में किसी भी तरह जीत हासिल करने के लिए कांग्रेस ने पांच निर्दलीय पार्षदों को बेंगलुरु के एक रिजॉर्ट में शिफ्ट कर दिया है। शुक्रवार को बृहत बेंगलुरु महानगर पालिके (बीबीएमपी) के मेयर और डेप्युटी मेयर पदों के लिए वोटिंग होनी है।
आपको बताते चलें कि इससे पहले कांग्रेस ने गुजरात के राज्यसभा चुनाव से पहले भी विधायकों को इसी तरह रिजॉर्ट में रखा था और चुनाव जीतने में कामयाब रही थी। ठीक इसी तरह कर्नाटक में सरकार बनाने के लिए भी कांग्रेस ने अपने और जेडीएस के विधायकों को एक रिजॉर्ट में ठहराया था। कांग्रेस को डर था कि कहीं बीजेपी उनके विधायकों को तोड़कर सरकार बनाने की उसकी योजना पर पानी ना फेर दे।