Bhopal News : सरकारी जमीन पर खेती कर रहे लोगों को पट्टा दे सकती है सरकार

Bhopal News : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा है कि जिन लोगों के पास पूर्वजों के समय से राजस्व विभाग की एक एकड़ या दो एकड़ जमीन हैं और उस पर वे खेती कर रहे हैं।

Bhopal News : उज्जवल प्रदेश, भोपाल. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि जिन लोगों के पास पूर्वजों के समय से राजस्व विभाग की एक एकड़ या दो एकड़ जमीन हैं और उस पर वे खेती कर रहे हैं। ऐसे सामान्य और ओबीसी वर्ग के लोगों को पट्टा देने पर सरकार विचार करेगी।

किसान मोर्चा द्वारा निकाली जा रही किसान गौरव यात्रा के कार्यक्रम में सीएम चौहान ने कहा कि किसानों से संबंधित समस्याओं को हल करने के लिए मोर्चा शिविर लगाए और इसकी शुरुआत 6 अप्रेल से हो। इन शिविरों के माध्यम से 6 मई तक सभी समस्याओं को हल करने का काम किया जाए। सिंचाई योजनाओं की स्थिति देखने के लिए मोर्चा अपनी टीम लगाए और नहरों की मरम्मत किए जाने और अंतिम छोर तक पानी पहुंचने की जानकारी लें और न पहुंचे तो अवगत कराएं।

Show More

Related Articles

Back to top button