विधानसभा के शीतकालीन सत्र के समय कांग्रेस विधायक रहेंगे भारत जोड़ो यात्रा में व्यस्त

भारत जोड़ो यात्रा के चलते विधानसभा के शीत कालीन सत्र में कांग्रेस विधायकों की परफॉर्मेंस पर असर पड़ सकता है। दरअसल इन दिनों विधानसभा में सवाल लगाए जाने हैं,

उज्जवल प्रदेश, भोपाल. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के चलते विधानसभा के शीत कालीन सत्र में कांग्रेस विधायकों की परफॉर्मेंस पर असर पड़ सकता है। दरअसल इन दिनों विधानसभा में सवाल लगाए जाने हैं,लेकिन इस वक्त कांग्रेस के सभी विधायक राहुल गांधी की यात्रा में व्यस्त हैं। इसके चलते सवालों के जरिए सदन के अंदर सरकार को घेरने में इस बार कांग्रेस कुछ कमजोर दिखाई दे सकती है। सवाल लगाने की अंतिम तारीख 29 नवंबर है, तब तक सभी विधायक राहुल गांधी की यात्रा में ही जुटे रहेंगे।

कब किस विभाग के लगने हैं सवाल

वर्ग एक में आने वाले विभागों के सवाल 19, 23 और 24 नवंबर को लगाए जाने हैं। इस वर्ग में किसान कल्याण एवं कृषि विकास, खेल एवं युवा कल्याण, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास, रोजगार, औद्यौगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, स्कूल शिक्षा और उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग हैं।

वहीं वर्ग दो में आने वाले विभागों के सवाल 20, 24 और 25 नवंबर को लगाए जाने हैं। इस वर्ग में सामान्य प्रशासन विभाग, जनसम्पर्क, नर्मदा घाटी विकास, विमानन, प्रवासी भारतीय, महिला एवं बाल विकास, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, लोक परिसंपत्ति प्रबंधन, आनंद विभाग, वित्त विभाग, वाणिज्यिक कर, योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी,सूक्ष्म-लद्यु एवं मध्यम उद्यम, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी,पर्यटन, संस्कृति, धार्मिक न्यास और धर्मस्व, स्वास्थ्य विभाग शामिल हैं। इसी तरह वर्ग तीन में आने वाले विभागों के सवाल 21, 24 और 25 नवंबर को लगाए जाने हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Join Our Whatsapp Group