Lok Sabha Phase 6 Voting Live: भाजपा उम्मीदवार पर पश्चिम बंगाल में हुआ हमला, भागकर बचाई जान

Lok Sabha Phase 6 Voting 2024 Live: नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव के छठे चरण में आज 8 राज्यों की 58 सीटों पर मतदान हो रहा है। इस चरण के बाद 1 जून को आखिरी चरण के साथ वोटिंग का क्रम सम्पन्न हो जाएगा।

Lok Sabha Phase 6 Voting 2024 Live: नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव के छठे चरण में आज 8 राज्यों की 58 सीटों पर मतदान हो रहा है। इस चरण के बाद 1 जून को आखिरी चरण के साथ वोटिंग का क्रम सम्पन्न हो जाएगा। इसके बाद देश को 4 जून को इंतजार रहेगा, जब मतगणना होगी।

यह लोकसभा चुनाव का छठा चरण भाजपा के लिए अहम है। 2019 में इस 58 सीटों में से कांग्रेस एक पर भी जीत दर्ज नहीं कर पाई थी, जबकि भाजपा ने 40 सीट जीती थी। इस रिकॉर्ड को बनाए रखना भाजपा के लिए चुनौती होगी। इस चरण में दिल्ली और हरियाणा की सभी सीटों पर मतदान सम्पन्न हो जाएगा। यहां पढ़िए छठे चरण के मतदान से जुड़ी बड़ी बातें और देखिए फोटो-वीडियो

झाटोटुडे में अपने ऊपर हुए हमले पर झारग्राम लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार प्रणत टुडू ने कहा कि हमें कल जानकारी मिली कि मोंगलापोटा में बीजेपी के वोटरों को वोट नहीं डालने दिया जा रहा है। इसी के चलते हम इस इलाके में ये देखने आए थे कि समस्या क्या है। यहां करीब 200 लोगों ने हम पर लाठियों, पत्थरों और कुछ हथियारों से हमला किया। अगर केंद्रीय बल वहां नहीं होते तो हमारी हत्या हो सकती थी। हमें स्थानीय पुलिस से कोई सुरक्षा नहीं मिली। दीदी सीएए लागू करना नहीं चाहती हैं। वह देश को पाकिस्तान बनाना चाहती हैं।

Also Read: भारतीय ज्योतिष ने की भविष्यवाणी, 25 दिन बाद होगा तृतीय विश्व यूद्ध !

झाड़ग्राम लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार प्रणत टुडू पर कथित तौर पर बदमाशों ने हमला कर दिया। वह आज संसदीय क्षेत्र के मोंगलापोटा में बूथ संख्या 200 का दौरा कर रहे थे, तभी उन पर कुछ बदमाशों ने पत्थरबाजी कर दी। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि वह अपने सुरक्षाकर्मियों के साथ भागकर खुद को बचाने की कोशिश कर रहे हैं।

CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने डाला अपना वोट, कहा- पूरा किया अपना कर्तव्य

CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए अपना वोट डाला है। उनका कहना है कि आज वोट देकर मैंने देश के नागरिक के तौर पर अपना कर्तव्य पूरा किया है।

Also Read: Railway Luggage Rules: अब ट्रेन में सिर्फ 70 किग्रा सामान ही ले जा सकते है साथ, जानें नियम

अजय माकन का दावा, इंडिया गठबंधन को मिल रहा समर्थन, PM मोदी पर कही ये बात

कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा कि लोग इंडिया गठबंधन का समर्थन कर रहे हैं। पिछले कुछ चुनाव अभियानों में पीएम मोदी ने जिन शब्दों का इस्तेमाल किया है, वह किसी देश के प्रधानमंत्री के पद के लिए ठीक नहीं हैं। हालांकि, यह चुनाव का समय है, इसलिए प्रधानमंत्री को प्रधानमंत्री पद की गरिमा बनाये रखनी चाहिए।

MP Breaking: एप से आवाज बदलकर किया 15 से ज्यादा कॉलेज छात्राओं का दुष्कर्म

Related Articles

Back to top button