MP News : नरोत्तम मिश्रा बोले – कांग्रेस के लोग ही खुद को भावी सीएम बता रहे
Latest MP News : गृहमंत्री डॉ मिश्रा ने कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ खुद को भावी मुख्यमंत्री बता रहे हैं और पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव समेत कांग्रेस के अन्य नेता उन्हें आईना दिखा रहे हैं।
Latest MP News : उज्जवल प्रदेश, भोपाल. गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि कांग्रेस में कलह की स्थिति अभी से बनने लगी है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ खुद को भावी मुख्यमंत्री बता रहे हैं और पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव समेत कांग्रेस के अन्य नेता उन्हें आईना दिखा रहे हैं।
यादव ने इसीलिए कह दिया कि जो विधायक बनेंगे, उनमें से ही विधायक दल के नेता का चयन किया जाएगा। इसके पहले भी स्वयं भू मुख्यमंत्री घोषित किए जाने पर कांग्रेस में विरोध सामने आ चुका है। गृहमंत्री डॉ मिश्रा ने मीडिया से चर्चा में सरकार द्वारा बार-बार कर्ज लिए जाने को लेकर कहा कि अधिकतम विकास और ज्यादा से ज्यादा रोजगार शिवराज सरकार का लक्ष्य है।