MP News : वीडी शर्मा बोले – संगठन ऐप से पार्टी में होगी रियल टाइम मॉनिटरिंग

Latest MP News : वीडी शर्मा ने कहा है कि पार्टी का बूथ विस्तारक अभियान 2.0 आज से शुरू हो रहा है जो 1 माह तक चलेगा। इसके लिए संगठन एप में जो व्यवस्था बनाई गई है उससे रियल टाइम स्थिति की मानीटरिंग की जा सकेगी।

Latest MP News : उज्जवल प्रदेश, भोपाल. प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा है कि पार्टी का बूथ विस्तारक अभियान 2.0 आज से शुरू हो रहा है जो एक माह तक चलेगा। इसके लिए संगठन एप में जो व्यवस्था बनाई गई है उससे रियल टाइम स्थिति की मानीटरिंग की जा सकेगी। सभी बूथ पर बीजेपी कार्यकर्ता आधुनिक तकनीक से लैस होंगे।

संगठन का यह अभियान 26 मार्च तक चलेगा और कार्यकर्ता एक दिन एक बूथ के अभियान को आगे बढ़ाएंगे। पार्टी के 65 हजार बूथों को डिजिटल करने का काम हुआ है। शर्मा ने ये बातें भाजपा की बूथ विस्तारक 2.0 बैठक के पहले कहीं। पार्टी ने विकास यात्रा से मिले फीडबैक के बाद संगठनात्मक बैठक रविवार को बुलाई।

इस बैठक में हर जिले में शक्तिकेंद्रों को ताकतवर बनाने और योजनाओं के हितग्राही परिवारों से संवाद के निर्देश जिला अध्यक्षों, जिला प्रभारियों को दिए गए हैं। पार्टी के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने सभी को आगामी संगठनात्मक कार्यक्रमों में किसी तरह की कोताही नहीं बरतने के लिए भी ताकीद किया है। इसके साथ ही पार्टी द्वारा अनुसूचित जाति बस्तियों में शुरू की जाने वाली स्नेह यात्रा के लिए भी रणनीतिक जिम्मेदारी सौंपी जा रही है।

51 प्रतिशत वोट शेयर और 200 से अधिक सीटों पर बीजेपी की जीत का नारा दे चुके संगठन ने चुनावी साल में अब संगठन मजबूती पर और अधिक फोकस किया है। इसके लिए बूथ विस्तारक योजना 2.0 को सशक्त बनाने के लिए तय कार्यक्रम की जानकारी जिलाध्यक्षों, जिला प्रभारियों को दी गई।

बूथ के त्रिदेव हर बूथ पर पन्ना प्रभारी और पन्ना समितियों के गठन का काम पूरा कराएंगे और पन्ना समिति के सदस्य अपने क्षेत्र के पन्ने के वोटर्स से संवाद करेंगे। रविवार को हो रही बैठक में बूथ और पन्ना समिति के बदलाव की रिपोर्ट भी जिला अध्यक्षों ने प्रदेश संगठन को सौंपी है।

इसके साथ ही अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों को साधने के लिए बीजेपी द्वारा तैयार किए गए स्नेह यात्रा के प्लान को अमलीजामा पहनाने के लिए भी कहा गया है। बीजेपी ने शक्ति केंद्रों को मजबूत बनाने का काम तेज किया है। पहले आठ से दस बूथ को मिलाकर एक शक्ति केंद्र बनाया जाता था लेकिन माइक्रो वर्किंग के लिए अब चार से पांच बूथ को मिलाकर एक शक्ति केंद्र बनाया जा रहा है।

शक्ति केंद्र में हितग्राही योजना प्रभारी बनेंगे

इन शक्ति केंद्रों में पांच लोगों की टोली बनाई जा रही है जिसमें प्रभारी, संयोजक, सह संयोजक, सोशल मीडिया प्रभारी और हितग्राही योजना प्रभारी शामिल होगे। खास बात यह है कि केंद्र व राज्य सरकार की हितग्राहीमूलक योजनाओं के जो प्रभारी तैनात किए जा रहे हैं, उन्हें पावर फुल बनाया जाएगा और वे सभी हितग्राहियों से पारिवारिक संवाद करेंगे। रविवार को हुई बैठक में आकांक्षी विधानसभा क्षेत्रों की रिपोर्ट भी ली गई और कमजोर बूथों पर वर्किंग के लिए निर्देश दिए गए।

Related Articles

Back to top button