National Political News: ‘राहुल का मानसिक संतुलन ठीक नहीं, उन्हें आगरा में भर्ती करवाना चाहिए’ – केशव मौर्य

National Political News: केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर विवादास्पद बयान दिया है. केशव प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी का मानसिक संतुलन ठीक नहीं,

National Political News: उज्जवल प्रदेश, आगरा . उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर विवादास्पद बयान दिया है. केशव प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी का मानसिक संतुलन ठीक नहीं, उन्हें आगरा के अस्पताल में भर्ती करवाना चाहिए.

केशव प्रसाद केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने के मौके पर आगरा में व्यापारी सम्मेलन में पहुंचे थे. इस दौरान राहुल के अमेरिका दौरे को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में राहुल को आगरा अस्पताल में भर्ती कराने की बात कही. इसके साथ ही केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव को गुंडों का सरदार बताया.

अखिलेश पर साधा निशाना

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, गुंडों, अपराधियों और माफियाओं का कैसे सपा से पूरी तरह से जुड़ाव हो जाए, लोगों को कैसे परेशान किया जाए. इसके लिए काम किया जा रहा. सपा का कैडर मतलब गुंडों- माफियाओं और अपराधियों का कैडर. सपा गुंडों, अपराधियों और माफियाओं की पार्टी है. इसके सरदार अखिलेश यादव हैं. उनकी मानसिकता ये है कि कैसे राज्य में गुंडागर्दी बढ़े. लेकिन हम इसे बढ़ने नहीं देंगे. गुंडागर्दी करने वालों, जमीन पर कब्जा करने वालों और दंगा फैलाने वालों की जगह जेल में है.

यूपी में 80 सीटें जीतेंगे

डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य ने मीडिया से बातचीत में दावा किया कि हम इस बार 2014 का आंकड़ा पार करेंगे. 2014 में हम यूपी में 73 सांसद जीते थे. 2024 में पूरे 80 सांसद जीतेंगे. उन्होंने कहा कि देश की जनता इस संकल्प के साथ खड़ी है कि पीएम मोदी 2019 से भी बड़े बहुमत की सरकार बनाएं और देश को विश्व गुरु बनाएं. उन्होंने कहा कि यूपी में नगर निगम चुनाव में हम 17 में 17 सीटें जीते हैं. ऐसे ही लोकसभा चुनाव में हम जीतेंगे. राज्य में डबल इंजन की सरकार काम कर रही है. केंद्र में पीएम मोदी और राज्य में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में अच्छा काम हो रहा है.

अखिलेश और केजरीवाल की मुलाकात पर कही ये बात

अखिलेश यादव की दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात पर उन्होंने कहा कि बीजेपी विरोधी हैं, सब एक साथ मिल रहे हैं. वे भले ही मिल जाएं, लेकिन जनता उनसे मिलने वाली है. जनता ने तय कर लिया है, हमारे नेता मोदी जी हैं, उन्हें जिताएंगे. कमल खिलाएंगे, साइकिल पंचर करेंगे.

Related Articles

Back to top button