Rajasthan CM LIVE : राजस्थान में 15 दिसंबर को लेंगे भजनलाल शर्मा सीएम पद की शपथ
Rajasthan CM Live Update : राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा होंगे। भजनलाल शर्मा पहली बार विधायक चुने गए हैं। भाजपा विधायक दल की बैठक में यह घोषणा की गई। भजनलाल शर्मा सांगानेर से विधायक हैं।
Rajasthan CM Live Update : राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा होंगे। भजनलाल शर्मा पहली बार विधायक चुने गए हैं। भाजपा विधायक दल की बैठक में यह घोषणा की गई। भजनलाल शर्मा सांगानेर से विधायक हैं। राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ समर्थित शर्मा (56) ने जयपुर की सांगानेर सीट 48,081 वोटों के अंतर से जीती है। वह भरतपुर जिले का रहने वाले हैं।
बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने प्रस्ताव रखा जिसे विधायक दल ने स्वीकार कर लिया। भजनलाल भाजपा के प्रदेश महासचिव हैं। उनके पास राजनीति विज्ञान में स्नातकोत्तर की डिग्री है। विधायक दल की बैठक से पहले एक ग्रुप फोटो खींची गई जिसमें वह आखिरी पंक्ति में खड़े थे। गौरतलब है कि राजस्थान में कुल 200 विधानसभा सीट हैं जिनमें से 199 सीट पर 25 नवंबर को मतदान हुआ और 3 दिसंबर को नतीजे घोषित किए गए। इस चुनाव में भाजपा को 115 सीट और कांग्रेस को 69 सीट मिलीं।
Diya Kumari Deputy Chief Minister of Rajasthan: जानें कौन है डिप्टी CM दीया कुमारी