ग्राम सरकार चुनने उमड़े मतदाता भिंड में गोली, मिहोना में पथराव

भोपाल

त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के तहत शनिवार को प्रथम चरण के मतदान के दौरान 52 जिलों में 115 जनपद पंचायत की करीब आठ हजार ग्राम पंचायतों में सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया। मतदान दोपहर तीन बजे तक होगा। आज करीब डेढ़ करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। चुनाव के दौरान भिंड के एक मतदान केन्द्र पर फायरिंग हो गई वहीं मिहोना क्षेत्र में पोलिंग बूथ पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया इससे कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गए। छतरपुर में सड़क नहीं होंने को लेकर रमनपुरा में ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया। मुरैना में चार फर्जी मतदाता भी पकड़ाए है। इससे पहले भिंड के आलमपुर के उरई गांव में एक युवक के सीने में गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक पर हत्या  के मामले में केस चल रहा है। डेढ़ साल पहले ही वह जमानत पर छूट कर आया था। मृतक का नाम राघवेंद्र चौहान है। उसे शुक्रवार शनिवार की रात 2:30 से 3 बजे के बीच गोली मारी गई है। एसडीओपी अवनीश बंसल का कहना है कि पंचायत में रिजर्व सीट है ऐसे में प्राथमिक तौर पर यह मामला चुनावी रंजिश को लेकर नहीं लग रहा है। दो परिवारों में 7 साल से रंजिश चली आ रही है।

Show More

Related Articles

Back to top button