PM Matru Vandana Yojana से गर्भवती महिलाओं को मिलेगी आर्थिक सहायता, देखें डिटेल
PM Matru Vandana Yojana: मध्यप्रदेश में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के जरिये गर्भवती महिलाओं को उचित आराम देने और उनके पोषण को सुरक्षित करने का कार्य किया जा रहा है। जिसके तहत महिलाओं को 5 हजार रुपये दिए जाते हैं।
PM Matru Vandana Yojana: उज्जवल प्रदेश, भोपाल. मध्यप्रदेश में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के जरिये गर्भवती महिलाओं को उचित आराम देने और उनके पोषण को सुरक्षित करने का कार्य किया जा रहा है। जिसके तहत महिलाओं को 5 हजार रुपये दिए जाते हैं। योजना के तहत गर्भवती और बच्चे का जन्म होने के बाद महिलाओं को सरकार की ओर से आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाती है, जो कि तीन किस्तों में महिलाओं को सीधे उनके बैंक खाते में दी जाती है। जनवरी 2017 से प्रदेश के सभी जिलों में इस योजना का संचालन किया जा रहा है। गर्भवती महिलाओं को प्रथम बच्चे के प्रसव से पूर्व और इसके बाद पर्याप्त आराम सुनिश्चित करवाने और महिलाओं के स्वास्थ्य में सुधार लाने के लिए मातृ वंदना योजना का चलाई जा रहा है।
किन्हें मिलेगा योजना का लाभ?
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का लाभ सभी वर्गों की महिलाओं को दिया जाएगा।
इन्हे नहीं मिलेगा लाभ
- केंद्र अथवा राज्य सरकार में सेवाएं दे रही महिला
- सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम के साथ रोजगार कर रही महिला
- ऐसी महिलाएं जिन्हें किसी अन्य योजना का लाभ मिल रहा हो
कैसे मिलेगा योजना का लाभ?
- महिलाओं को इस योजना का लाभ तीन किस्तों में दिया जाएगा
- गर्भावस्था के पंजीकरण के बाद 1 हजार रुपये दिए जाएंगे
- 6 माह की गर्भावस्था के बाद कम से कम एक बार जांच करवाने पर 2 हजार रुपये दिए जाएंगे
- बच्चे का जन्म के बाद पंजीकरण होने और बच्चे के पहले टीके का चक्र शुरू होने पर 2 हजार रुपये दिए जाते हैं
कैसे करें आवेदन?
- गर्भवती होने के बाद आंगनबाड़ी केंद्र में अपना पंजीयन कराएं
- बैंक या डाकघर में अपना बचत खाता खोले और उसे अपने आधार नंबर से लिंक करें
- यह सुनिश्चित करें कि सेवाओं और सलाह को मातृ शिशु सुरक्षा कार्ड में दर्ज किया गया है
- राशि भुगतान की डीबीटी के जरिए हितग्राही के बैंक खाते में किया जाएगा
योजना से संबंधित दस्तावेज
- आधार कार्ड
- MCP कार्ड
- बैंक पास बुक