BHOPAL में CHAITICHAND पर्व पर निकाली शोभायात्रा
BHOPAL में चैतीचांद पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया। सिंन्धी सेंट्रल पंचायत के नेतृत्व में लगभग तीन किलोमीटर लम्बी विशाल शोभा यात्रा निकाली गई।

BHOPAL: भोपाल. राजधानी सहित संत हिरदाराम नगर में चैतीचांद (CHAITICHAND) पर्व (Festival) धूमधाम के साथ मनाया गया। सिंधी समाज द्वारा इष्टदेव भगवान झूलेलाल की जयंती पर जगह-जगह धार्मिक आयोजन किए गए। राजधानी में सिंन्धी सेंट्रल पंचायत के नेतृत्व में लगभग तीन किलोमीटर लम्बी विशाल शोभा यात्रा (Procession) निकाली (Taken Out) गई। जिसमें नशे के प्रति जागरूक भी किया जा रहा था।
चारों दिशाओं से मोहल्लों की झांकियां बस स्टैंड चौराहे पर एकत्रित हुई। जहां पर सर्वप्रथम भगवान झूलेलाल की विधिवत पूजा अर्चना की गई। इस अवसर पर विधायक भगवानदास सबनानी मुख्य रूप से उपस्थित थे। जहां ड्रोन से पुष्पवर्षा, आकर्षक आतिशबाजी के बाद बैलून छोड़कर शोभायात्रा को रवाना किया गया। शोभायात्रा में युवाओं ने मोटरसाइकल पर नशा जहर है, जीवन पर कहर है की लोगो लगी टी शर्ट पहन कर शोभायात्रा की अगवानी की।
रात को रवीन्द्र भवन के मुक्ताकाश मंच पर रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया जहां पर बम्बई के कलाकार और भोपाल के एन.के. म्यूजिकल ग्रुप एवं कशिश डांस ग्रुप ने शानदार प्रस्तुतियां दी। रवीन्द्र भवन के मुक्ताकाश मंच के आसपास नशे के प्रति जागरूकता को दर्शाते हुए आकर्षक प्रदर्शनी भी लगाई गई।
बच्चों के हुए मुंडन संस्कार
संत नगर में शाम को सिंधू समाज के नेतृत्व में भव्य और विशाल शोभा यात्रा निकाली गई। जिसमें भगवान झूलेलाल बग्गी में सवार थे। इसके अलावा डीजे, बैंड, ताशे, डोल, अघोरी नृत्य, लाईव झांकिया शामिल थी, सिन्धु समाज भवन से शुरू हुई शोभा यात्रा मुख्य मार्ग से निकाली गई। जहां पर जगह-जगह मंच के माध्यम से पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया।
शोभा यात्रा में महापौर मालती राय, विधायक रामेश्वर शर्मा शामिल हुए। इससे पहले लक्ष्मी विक्योमल सर्राफ हाल में पूज्य बहिराणा साहब की ज्योत, सिंधी भजनों पर सिंधी समाज जमकर झूमता नजर आया। प्राचीन झूलेलाल मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर दर्शन किए यहां पर बच्चों के मुंडन संस्कार व धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बस स्टैंड से लेकर चंचल चौराहे सहित पूरे मार्ग पर जगह-जगह प्रसाद का वितरण किया गया। इस दिन संत हिरदाराम नगर का बाजार पूरी तरह से बंद रखा गया।