देवास जिले में जनसुनवाई : आवेदकों ने अपर कलेक्‍टर कवचे को बताई अपनी समस्याएं

आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के अधिकारियों को दिये निर्देश

अनिल उपाध्याय, उज्जवल प्रदेश, खातेगांव.
Khategaon News : देवास जिला मुख्यालय पर मंगलवार को कलेक्‍टर श्री ऋषव गुप्‍ता के मार्गदर्शन में अपर कलेक्‍टर श्री महेन्‍द्र सिंह कवचे ने जनसुनवाई की। जनसुनवाई में आवेदकों ने अपने आवेदन अपर कलेक्‍टर श्री कवचे के समक्ष प्रस्तुत किए। आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए अपर कलेक्‍टर श्री कवचे ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिए। जनसुनवाई में एसडीएम श्री प्रदीप सोनी सहित अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे।

प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाया जाये

जनसुनवाई में रेखा विश्‍वकर्मा निवासी देवास ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने के संबंध में आवेदन दिया। आवेदन पर सुनवाई करते हुए अपर कलेक्‍टर श्री कवचे ने संबंधित अधिकारी को नियमानुसार निराकरण के निर्देश दिये।

बीपीएल कार्ड बनाया जाये

जनसुनवाई में पूजा रघुवंशी निवासी देवास ने बीपीएल कार्ड बनाने के संबंध में आवेदन दिया। आवेदन पर सुनवाई करते हुए अपर कलेक्‍टर श्री कवचे ने संबंधित अधिकारी को नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

आर्थिक सहायता राशि दिलाई जाये

जनसुनवाई में सलमा बी पति अय्युब शाह निवासी नौसराबाद कॉलोनी देवास ने आर्थिक सहायता राशि दिलाई जाने के संबंध में आवेदन किया। आवेदन पर सुनवाई करते हुए अपर कलेक्‍टर श्री कवचे ने संबंधित अधिकारी को निराकरण के निर्देश दिये।

ये आवेदन भी हुए प्राप्त

जनसुनवाई में प्रात्रता पर्ची बनाने, फसल बीमा की राशि दिलाने, अतिक्रमण हटवाने, इलाज के लिए सहायता दिलवाने, मीटर बदलवाने, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने, रास्ते पर से अतिक्रमण हटाने, बिजली बिल कम कराने सहित अन्य आवेदन पर संबंधित विभाग के अधिकारियों को जांच कर त्वरित निराकरण के निर्देश दिए।

Sourabh Mathur

सौरभ माथुर एक अनुभवी न्यूज़ एडिटर हैं, जिनके पास 13 वर्षों का एडिटिंग अनुभव है। उन्होंने कई मीडिया हॉउस के संपादकीय टीमों के साथ काम किया है। सौरभ ने समाचार लेखन, संपादन और तथ्यात्मक विश्लेषण में विशेषज्ञता हासिल की, हमेशा सटीक और विश्वसनीय जानकारी पाठकों तक पहुंचाना उनका लक्ष्य रहा है। वह डिजिटल, प्रिंट और ब्रॉडकास्ट मीडिया में भी अच्छा अनुभव रखतें हैं और पत्रकारिता के बदलते रुझानों को समझते हुए अपने काम को लगातार बेहतर बनाने की कोशिश करते रहतें हैं।

Related Articles

Back to top button