Pushpak Train Accident : चायवाले की अफवाह ने ली 13 की जान
Pushpak Train Accident : जलगांव ट्रेन हादसे में कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 अन्य घायल हो गए। यह हादसा बुधवार शाम को हुआ, जब पुष्पक एक्सप्रेस के कई यात्री ट्रेन में आग लगने की अफवाह के बाद अपने कोच से कूद गए।

Pushpak Train Accident : उज्जवल प्रदेश, जलगांव. जलगांव ट्रेन हादसे में कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 अन्य घायल हो गए। यह हादसा बुधवार शाम को हुआ, जब पुष्पक एक्सप्रेस के कई यात्री ट्रेन में आग लगने की अफवाह के बाद अपने कोच से कूद गए।
एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि एक चायवाले ने बताया कि कोच में आग लग गई और फिर उसने ट्रेन की आपातकालीन चेन खींच दी। इससे यात्री ट्रेन से कूद गए। यह घटना तब हुई जब मुंबई जाने वाली पुष्पक एक्सप्रेस में सवार यात्री ट्रेन से कूद गए और बगल की पटरी से गुजर रही कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आ गए।
प्रत्यक्षदर्शी के मुताबकि, एक चायवाले ने यह दावा करके अफवाह फैलाई कि ट्रेन में आग लग गई है। उसने खुद आपातकालीन चेन खींची और जैसे ही ट्रेन धीमी हुई, यात्री अपनी जान बचाने के लिए बाहर कूदने लगे।
उल्लेखनीय है कि कुछ यात्री विपरीत दिशा में कूद गए और पटरी न होने के कारण वे बच गए। उन्होंने कहा, यदि वे पटरी के किनारे कूदते तो मरने वालों की संख्या और भी अधिक होती। मध्य रेलवे के अधिकारियों ने पहले बताया कि यह दुर्घटना उत्तर महाराष्ट्र के जलगांव जिले के पचोरा शहर के पास माहेजी और परधाडे स्टेशनों के बीच हुई, जब बुधवार को शाम करीब 4.45 बजे लखनऊ-मुंबई पुष्पक एक्सप्रेस किसी ने चेन खींच दी, जिसके बाद ट्रेन रुक गई।
यात्री आग लगने के डर से कूद गए थे पटरियों पर
अधिकारियों के अनुसार, पुष्पक एक्सप्रेस में सवार कुछ यात्री आग लगने के डर से जल्दबाजी में बगल की पटरियों पर कूद गए और बेंगलुरु से दिल्ली जा रही कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आ गए। हालांकि, रेलवे बोर्ड के सूचना एवं प्रचार के कार्यकारी निदेशक दिलीप कुमार ने इस बात से इनकार किया कि कोच के अंदर किसी चिंगारी या आग के कारण यात्रियों ने अलार्म बजाया।
सीएम देेवेंद्र फडणवीस ने दिया वीडियो संदेश
वीडियो संदेश में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार को कहा, ट्रेन में सवार कुछ यात्रियों ने गलती से मान लिया कि ट्रेन से धुआं निकल रहा है और वे कूद गए। दुर्भाग्य से वे दूसरी ट्रेन की चपेट में आ गए। फडणवीस ने इस हादसे में मारे गए यात्रियों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की। रेलवे बोर्ड ने अलग से मृतकों के परिजनों को 1.5-1.5 लाख रुपए, गंभीर रूप से घायलों को 50,000 रुपए और सामान्य रूप से घायलों को 5,000 रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।