राधिका, सीता, गीता के नाम है एफडी, लखपति हैं इस गोशाला की गायें

झुंझुनूं
राजस्थान के झुंझुनू जिले के भोड़की गांव में जामवाय ज्योति गोशाला में लगभग 1000 गायें हैं, जिनमें से 31 दुधारू गायों में से हर एक के नाम बैंकों में फिक्स डिपॉजिट के रूप में एक लाख रुपये हैं। 2015 में यह गोशाला दो बीघा जमीन पर शुरू की गई थी और अब गांववालों की मदद से यह 61 बीघा में फैला चुकी है।

गोशाला की देखरेख करने वाले गांव के सरपंच शिवराम गोदारा ने कहा, 'गोशाला शुरू करने का विचार फसलों को नुकसान पहुंचाने वाले मवेशियों को देखकर आया।' गायों के नाम पर एफडी खोलने को लेकर उन्होंने कहा, '1 लाख रुपये की एफडी गायों के पालन-पोषण में काम आएगी। 31 एफडी में से आधे स्थानीय लोगों ने खुलवाई हैं और बाकी सामाजिक कार्यकर्ताओं ने खुलवाई हैं। एफडी के ब्याज का उपयोग गायों के लिए किया जाता है। हालांकि यह ब्याज सालाना 6,000 रुपये के आसपास होता है लेकिन मदद के तौर पर इसका इस्तेमाल हो जाता है। गोदारा ने कहा, 'जब एक गाय गर्भवती होती है, तो एफडी के लिए स्थानीय लोगों से संपर्क किया जाता है और फिर कोई गोभक्त सामाजिक कार्यकर्ता गाय को गोद लेते हैं।'
 
मां के नाम पर गोद लीं गाय
गोदारा ने कहा कि गांव के सरकारी स्कूल के शिक्षकों और किसानों ने भी अपनी मां के नाम पर गायों को गोद लिया है। उन्हीं के नाम पर इन गायों के नाम जैसे राधा, राधिका, सीता, गीता आदि रखे गए हैं। उन्होंने कहा कि एक लाख रुपये बहुत ज्यादा नहीं हैं, लोग मदद और दान के लिए तैयार रहते हैं।अगर सरकारी अनुदान में देरी होती है या इमर्जेंसी होती है तो एफडी पर लोन लिया जाता है।' इस गोशाला कमेटी में 300 मेंबर्स हैं, जो हर महीने एक तय राशि दान करते हैं। गोशाला को हर महीने कुल 2.5 लाख रुपये दान में मिलते हैं। इस गोशाला को चलाने के लिए हर महीने 8 लाख रुपये की जरूरत होती है। उन्होंने कहा कि गोशाला में सभी जानवरों को टैगिंग भी की गई है।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन… More »

Related Articles

Back to top button