Railway Group D Recruitment: आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी, जानें नई तारीखें और पूरी प्रक्रिया
Railway Group D Recruitment: इंडियन रेलवे ने ग्रुप D भर्ती की अंतिम तिथि बढ़ा दी है, जिससे अब उम्मीदवार 1 मार्च 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया, पात्रता, शुल्क और संशोधन की नई तिथियों के बारे में जानने के लिए यह खबर पढ़ें।

Railway Group D Recruitment: उज्जवल प्रदेश डेस्क. रेलवे में नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने ग्रुप D के हजारों पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया है। अब उम्मीदवार 1 मार्च 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस खबर में आवेदन प्रक्रिया, पात्रता, शुल्क और संशोधन की नई तिथियों की पूरी जानकारी दी गई है।
रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने ग्रुप D के 32,438 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि में बदलाव कर दिया है। पहले यह तिथि 22 फरवरी 2025 निर्धारित थी, जिसे अब बढ़ाकर 1 मार्च 2025 कर दिया गया है। इस फैसले से उन उम्मीदवारों को राहत मिली है जो किसी कारणवश अब तक आवेदन नहीं कर पाए थे। अब वे 1 मार्च 2025 तक अपना आवेदन भर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है और इसे RRB चंडीगढ़ की आधिकारिक वेबसाइट www.rrbcdg.gov.in पर किया जा सकता है।
आवेदन की नई तिथियां और संशोधन प्रक्रिया
रेलवे भर्ती बोर्ड ने न केवल आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई है, बल्कि फीस जमा करने और आवेदन संशोधन की तिथियों में भी बदलाव किया है। अब उम्मीदवार 3 मार्च 2025 तक आवेदन शुल्क जमा कर सकते हैं। वहीं, यदि किसी उम्मीदवार को अपने आवेदन में किसी प्रकार की त्रुटि सुधारनी हो तो उन्हें 4 से 13 मार्च 2025 तक संशोधन का मौका दिया जाएगा।
पात्रता मानदंड
इस भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का 10वीं पास होना अनिवार्य है और यह किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से होना चाहिए। उम्मीदवार की उम्र 18 से 36 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को सरकार के नियमानुसार आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी। आयु की गणना 1 जनवरी 2025 के आधार पर की जाएगी।
आवेदन शुल्क
रेलवे ग्रुप D भर्ती के लिए आवेदन करने हेतु अलग-अलग श्रेणियों के लिए अलग-अलग शुल्क निर्धारित किया गया है। सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 500 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा। वहीं, एससी, एसटी, पीएच, ईबीसी और महिला उम्मीदवारों को 250 रुपये का शुल्क देना होगा।
कैसे करें आवेदन?
- रेलवे ग्रुप D भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया बेहद सरल है।
- सबसे पहले RRB चंडीगढ़ की आधिकारिक वेबसाइट www.rrbcdg.gov.in पर जाएं।
- होम पेज पर उपलब्ध CEN 8/24 (Level 1) लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद भर्ती प्रक्रिया से संबंधित ‘आवेदन करें’ लिंक पर क्लिक करें।
- नए पेज पर ‘क्रिएट अकाउंट’ विकल्प पर क्लिक करें और पंजीकरण करें।
- पंजीकरण के बाद अन्य आवश्यक विवरण भरें और फॉर्म पूरा करें।
- निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करने के बाद फॉर्म को सबमिट करें।