Raipur News: राजधानी में हनुमान मंदिर की प्रतिमा को खंडित करने का निगम अमले पर लगाया आरोप

Raipur News: उज्जवल प्रदेश, रायपुर. राजधानी रायपुर में एक बार फिर मंदिर हटाने को लेकर विवाद शुरू हो गया है। स्थानीय रहवासी एकजुट होकर मंदिर तोड़ने का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के सदस्य भी मौके पर पहुंच चुके है। लोगों का कहना है कि हम चंदा इकठ्ठा करके मंदिर बनवाएंगे।

बता दें कि, पूरा मामला राजधानी रायपुर के लाखे नगर का है। स्थानीय लोगों ने निगम अमले पर लाखे नगर चौक स्थित हनुमान मंदिर को तोड़ने का आरोप लगाया है। लोगों का कहना है कि, निगम अमले द्वारा देर रात मंदिर को क्षतिग्रस्त करने का प्रयास किया गया है। इस दौरान हनिमान जी की प्रतिमा भी खंडित हुई है। इसकी जानकारी मिलते ही विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल जे सदस्य मौके पर पहुंचे है और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर प्रदर्शन कर रहे हैं।

Sourabh Mathur

सौरभ माथुर एक अनुभवी न्यूज़ एडिटर हैं, जिनके पास 13 वर्षों का एडिटिंग अनुभव है। उन्होंने कई मीडिया हॉउस के संपादकीय टीमों के साथ काम किया है। सौरभ ने समाचार… More »

Related Articles

Back to top button