Raipur News : जांजगीर स्कूली बच्चों, शहर के गणमान्य नागरिकों व पुलिस विभाग द्वारा ली गई शपथ

Raipur News : उज्जवल प्रदेश, जांजगीर. जांजगीर जिला मुख्यालय सहित जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में शपथ ग्रहण को लेकर अच्छा माहौल दिखा। शपथ लेते पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी और जवान वही जवाहर नवोदय विद्यालय चिस्दा में प्रभारी प्राचार्य आरपी तिवारी द्वारा सड़क सुरक्षा पर बच्चों को जागरूक कर सुरक्षा संबंधी शपथ दिलाई गई।

जांजगीर में जवाहर नवोदय विद्यालय चिस्दा में प्रभारी प्राचार्य आरपी तिवारी द्वारा सड़क सुरक्षा पर बच्चों को जागरूक कर सुरक्षा संबंधी शपथ दिलाई गई। कुल 480 बालक और बालिकाओ व 20 स्टाफ द्वारा शपथ ली गई।

हाईस्कूल मैदान में शपथ लेते राज्य महिला आयोग की सदस्य शशिकांता राठौर, अजा आयोग के सदस्य रमेश पैगवार, नगरपालिका अध्यक्ष भगवानदास गढ़ेवाल, जिला पंचायत सदस्य राजकुमार साहू ,पार्षद विवेक सिसोदिया एल्डरमैन रफीक सिद्दीकी, भाजपा इंटरनेट प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक प्रशांत सिंह, जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष प्रिंस शर्मा, भाजपा के जिला महामंत्री अमर सुल्तानिया मंडी अध्यक्ष ब्यास कश्यप व अन्य जनप्रतिनिधि।

Sourabh Mathur

सौरभ माथुर एक अनुभवी न्यूज़ एडिटर हैं, जिनके पास 13 वर्षों का एडिटिंग अनुभव है। उन्होंने कई मीडिया हॉउस के संपादकीय टीमों के साथ काम किया है। सौरभ ने समाचार लेखन, संपादन और तथ्यात्मक विश्लेषण में विशेषज्ञता हासिल की, हमेशा सटीक और विश्वसनीय जानकारी पाठकों तक पहुंचाना उनका लक्ष्य रहा है। वह डिजिटल, प्रिंट और ब्रॉडकास्ट मीडिया में भी अच्छा अनुभव रखतें हैं और पत्रकारिता के बदलते रुझानों को समझते हुए अपने काम को लगातार बेहतर बनाने की कोशिश करते रहतें हैं।

Related Articles

Back to top button