Raisen News : आबकारी अमले द्वारा मानव उपभोग हेतु अनुपयुक्त 66 बल्क लीटर महुआ लीटर शराब जप्त

Raisen News : नशामुक्ति अभियान के तहत अवैध मदिरा व्यवसाय, विनिर्माण, संग्रहण एवं परिवहन पर रोक लगाने के लिए कलेक्टर अरविंद दुबे के निर्देशानुसार आबकारी अमले द्वारा लगातार छापामार कार्यवाही की जा रही है।

आदित्य रघुवंशी, उज्जवल प्रदेश, रायसेन.
Raisen News : जिले में चलाए जा रहे नशामुक्ति अभियान के तहत अवैध मदिरा व्यवसाय, विनिर्माण, संग्रहण एवं परिवहन पर रोक लगाने के लिए कलेक्टर अरविंद दुबे के निर्देशानुसार प्रभारी सहायक आयुक्त आबकारी दीपम रायचुरा के मार्गदर्शन में आबकारी अमले द्वारा लगातार छापामार कार्यवाही की जा रही है।

इसी क्रम में 23 नवम्बर की रात्रि को ग्राम अमरावद में दबिश देकर आबकारी उपनिरीक्षक वृत्त बरेली राजेश विश्वकर्मा द्वारा आरोपी राहुल पुत्र रमेश ठाकुर को 66 बल्क लीटर अवैध हाथभट्टी मदिरा जो कि प्राथमिक जांच में मानव उपभोग हेतु अनुपयुक्त प्रतीत होने पर मौके से गिरफ्तार कर आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया है। जप्त की गई मदिरा का बाजार मूल्य 13200 रू आंकलित किया गया है।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Back to top button