राजपूत समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह हुआ आयोजित, छात्र छात्राओं को किया सम्मानित

रॉयल राजपूत ग्रुप के तत्वाधान में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मां सरस्वती व महाराणा प्रताप के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम शुरुआत की कार्यक्रम की अध्यक्षता गणेश सिंह भोपाल ने की विशिष्ट अतिथि हरिहर सिंह, सालक राम, बलवीर सिंह, सत्यनारायण सिंह, मोहन सिंह रहे।

उज्जवल प्रदेश, भोपाल. रॉयल राजपूत ग्रुप के तत्वाधान में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मां सरस्वती व महाराणा प्रताप के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम शुरुआत की कार्यक्रम की अध्यक्षता गणेश सिंह भोपाल ने की विशिष्ट अतिथि हरिहर सिंह, सालक राम, बलवीर सिंह, सत्यनारायण सिंह, मोहन सिंह रहे।

3 12 राजपूत समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह हुआ आयोजित, छात्र छात्राओं को किया सम्मानित

मां सरस्वती की वंदना बहन अम्बिका व दीपिका ठाकुर ने प्रस्तुत किया। गणेश वंदना गौरी ठाकुर व स्वागत गीत सन्तोष सिंह भोपाल ने प्रस्तुत किया। वही समाज की छात्राएं समाज की छात्राये ने  नृत्य नाटिका की शानदार प्रस्तुति प्रस्तुत की। किशन सिंह सुयवंशी निगम अध्यक्ष ने कहा कि ठाकुर समाज ने देश को आजादी दिलाने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।ठाकुर समाज जब खड़ी रहती है। तो सभी लोग सुरक्षित है।

4 राजपूत समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह हुआ आयोजित, छात्र छात्राओं को किया सम्मानित

रॉयल राजपूत ग्रुप की वार्षिक आय-व्यय का ब्यौरा अजय सिंह ठाकुर देवरी ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सभी का परिचय हुआ। विधायक बैरसिया विष्णु खत्री ने कहा कि किसी कायर्क्रम को निरंतर करना बहुत बड़ी बात है लगातार 5 वी बार रॉयल ग्रुप ने यह कार्य किया है, बही समारोह में भोपाल समिति के अध्यक्ष संतोष जी और समिति के उपाध्यक्ष प्रीतम सिंह, सचिव राजेश सिंह और समिति के सभी भानु राजपूत, जगदीश सिंह, रोहित, मोहित, गोराब, मनोज राजपुत, मयूर, राघव, शुभम रानू, प्रवेश, मुकेश ठाकुर और समस्त राजपूत समाज मोजूद थे।

5 राजपूत समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह हुआ आयोजित, छात्र छात्राओं को किया सम्मानित

बही कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठ हरिहर सिंह राजपूत रायपुर ने कहा कि आज समाज में एकता की जरूरत है समाज जब तक एक माला में नहीं पिरोई  जाएगी तब तक हमारा विकास नही हो पाएगा। आज प्रतिभावन बच्चों ने कम संसाधन में इतने अच्छे अंक लाये हैं उनका धन्यवाद। आप पैसो से पीछे रॉयल राजपूत ग्रुप का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए गोबिंद सिंह शिक्षक रहली ने कहा कि आज रॉयल राजपूत ग्रुप में जो 8वर्ष पहले एक पौधा लगाया था वह पौधा आज बड़ा होता जा रहा है उसे सभी के आशीर्वाद की जरूरत है एवं जिस प्रकार से पौधे को सीचते रहना चाहिए।

6 राजपूत समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह हुआ आयोजित, छात्र छात्राओं को किया सम्मानित

उसी प्रकार से समाज के वरिष्ठ लोगों से निवेदन है कि इस रॉयल राजपूत ग्रुप के सदस्यो पर अपना आशीर्वाद बनाये रखे,समाज के बच्चों ने आज मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करके  समाज का नाम रोशन किया है कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सुरेंद्र सिंह सिसोदिया अनुज ने कहा कि आज अपनों के बीच अपनों का सम्मान पाकर मन गदगद हो जाता है घर के आंगन की तुलसी में जल चढ़ाने से उस का आनंद ही कुछ और होता है ओजस्वी कविता ‘ माटी की खुशबू’ से सभी का मन मुग्ध कर दिया।

7 1 राजपूत समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह हुआ आयोजित, छात्र छात्राओं को किया सम्मानित

राजीव सिंह गुना ने संबोधित करते हुए कहा कि रॉयल राजपूत ग्रुप के लिए हमें आप जैसे सभी समाजसेवियों की जरूरत है जिससे यह ग्रुप नई ऊंचाइयों को छुए एवं समाज में हो रही गतिविधियों को ग्रुप के माध्यम से लोगों तक जानकारी पहुंचाई जाए ग्रुप का मतलब व्हाट्सएप तक नहीं है उसका मतलब लोकल में समाज में काम करने का मतलब है कुछ ग्रुप होते हैं जो व्हाट्सएप पर ही दिखाई देते हैं परंतु यह ग्रुप समाज की दशा बदलने का काम कर रहा है पत्रकार नितिन ठाकुर ने कहा कि जिस प्रकार से मिट्टी से कई आकार बनाए जाते हैं जैसे घड़ा ,भगवान आदि उसी प्रकार से अपने बच्चों को भी अच्छे-अच्छे माहौल में डालें बच्चों पर मोबाइल की बुरी आदत ना पड़े इस पर सभी लोग ध्यान दें ।

प्रतिभान छात्र-छात्राओं को समाज द्वारा प्रमाण पत्र एवं शानदार ट्रॉफी देकर सम्मान किया गया  कार्यक्रम में 38 विद्यार्थी बाहर से आए  जबलपुर, छिंदवाड़ा, इंदौर, भोपाल ,गैरतगंज ,सागर, रहली,बन्नान, अमरवाड़ा ,देवरी ,इंद्राणा, दमोह आदि नगर एवं गांव से अपने अभिभावकों सहित सम्मिलित हुए! सभी का समाज द्वारा स्वागत किया गया पुरस्कार लेने में छात्राओं की संख्या ज्यादा रही ।राजपूत ग्रुप के सदस्यों व भोपाल समाज का सम्मान ठाकुर युवा समाज देवरी द्वारा किया गया एवं भोपाल समाज की युवा कार्यकर्ताओं का सम्मान ग्रुप के सदस्यों द्वारा किया गया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से के पी सिंह मुगवली, ,सत्यनारायण ठाकुर रहली, प्रीतम बन्नान, आशीष ठाकुर रहली, राजा ठाकुर , ,बलबीर गोविंद सिंह बाबू, दमोह, उपेंद्र सिंह ठाकुर दमोह, राजेशसिंह सिंह, उदय सिंह, बन्टू इंदौर, राहुल सिंह राजपूत गढ़ाकोटा, आशुतोष पवार इंद्राणा, विकास पवार बांसा शुभम सिंह पवार बांसा, अंकित ठाकुर , पुष्पराज सतना ,केपी दादा मुगावली ,नितिन ठाकुर पत्रकार देवरी ,अजय राजपूत देवरी, वीरेंद्र सौरव सागर ,रणजीत भोपाल ,कपिल रमेश ठाकुर सा, शुभम सिंह पवार बांसा, प्रीति प्रमोद अमरवाड़ा आदि उपस्थित रहे एवं कार्यक्रम का संचालन सुरेन्द्र सिंह सिसोदिया अनुज व आभार राजीव सिंह ठाकुर  ने किया।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।
Back to top button