Ranchi News: रातू रोड एलिवेटेड फ्लाईओवर सेवा देने के लिए तैयार, नितिन गडकरी करेंगे उद्घाटन
Ranchi News: रांची के बहुप्रतीक्षित रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का 19 जून को होगा लोकार्पण। 4 किलोमीटर लंबा यह फ्लाईओवर लगभग 291 करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार है।

Ranchi News: उज्जवल प्रदेश, रांची. राजधानी रांची के बहुप्रतीक्षित रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का लोकार्पण 19 जून को होगा। सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी फ्लाईओवर का उद्घाटन करेंगे।
रक्षा राज्य मंत्री सह रांची के सांसद संजय सेठ ने नई दिल्ली में नितिन गडकरी से मुलाकात कर फ्लाईओवर के लोकार्पण की तिथि निर्धारित करने का आग्रह किया। कहा जा रहा है कि गडकरी ने उद्घाटन कार्यक्रम के लिए सहमति प्रदान कर दी है। वहीं, बता दें कि यह झारखंड का पहला एलिवेटेड कॉरिडोर है, जो राजधानी रांची में बनने जा रहा है। इससे लोगों को जाम से निजात मिलेगी। रातू रोड से कचहरी और अन्य जगहों पर जाने वाले लोगों को अब खराब रास्ते और जाम से नहीं जूझना पड़ेगा। पहले जहां 30 मिनट या उससे ज्यादा समय लगता था, अब वही रास्ता 5 मिनट में तय किया जा सकेगा।
19 जून को जनता को समर्पित होगा एलिवेटेड कॉरिडोर!
आज नई दिल्ली में केंद्रीय परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री @nitin_gadkari जी से मुलाकात किया। रातू रोड में एलिवेटेड कॉरिडोर की प्रगति की जानकारी दी, इसके लोकार्पण का आग्रह किया। उन्होंने 19 जून को कॉरिडोर के लोकार्पण की सहमति दी। pic.twitter.com/c9qLJ1bQKu
— Sanjay Seth (@SethSanjayMP) June 2, 2025
फ्लाईओवर के पिलर पर बनाई गई है खूबसूरत सोहराई पेंटिंग
पंडरा से रातू रोड आने वाले लोग भी बिना जाम के 10-15 मिनट में अपनी मंजिल तक पहुंच पाएंगे। स्कूल बसों को भी अब जाम में फंसने की समस्या से निजात मिलेगी। इस रूट पर कई महत्वपूर्ण और बड़े स्कूल हैं, जिनकी बसें अक्सर जाम में फंस जाती थीं। अब बच्चों को समय पर घर पहुंचने में आसानी होगी। खराब सड़क और जाम के कारण यहां पर एक्सीडेंट भी काफी होते थे। अब नीचे चकाचक सड़क और ऊपर फ्लाईओवर से जाम और एक्सीडेंट दोनों से राहत मिलेगी। फ्लाईओवर में कई जगह रैंप बनाए गए हैं, जिससे रातू रोड, राजभवन, इटकी रोड और आकाशवाणी केंद्र पर आसानी से उतरा जा सकेगा।
कचहरी जाना भी अब आसान हो गया है। राजभवन के थोड़ा आगे एक और रैंप है, जिससे आप पैदल भी 5 मिनट में कचहरी पहुंच सकते हैं। फ्लाईओवर बनने से न सिर्फ सहूलियत होगी, बल्कि शहर की खूबसूरती में भी इजाफा होगा। फ्लाईओवर के पिलर पर खूबसूरत सोहराई पेंटिंग बनाई गई है, जो देखने में आकर्षक है और शहर की संस्कृति को भी बढ़ावा देती है। 4 किलोमीटर लंबा यह फ्लाईओवर लगभग 291 करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार है। रांची वासियों को इसके शुरू होने का बेसब्री से इंतजार है। रात में जगमगाती फ्लाईओवर की लाइटें रात की खूबसूरती को और बढ़ा रही हैं।