Rashan Card: उप्र में गरीबों को मिलने लगा तीन महीने का एकमुश्त राशन
Rashan Card: यूपी में योगी सरकार अपने वादे के अनुसार तीन महीने का एकमुश्त राशन देना शुरू कर दिया है जो यह निश्चत समय तक ही चलेगी।

Rashan Card: उज्जवल प्रदेश डेस्क. यूपी में योगी सरकार अपने वादे के अनुसार तीन महीने का एकमुश्त राशन देना शुरू कर दिया है जो यह निश्चत समय तक ही चलेगी। बता दें कि सरकार जून-जुलाई और अगस्त का राशन दे रही है।
बता दें कि देशभर के अन्य राज्यों की तरह यूपी में भी 3 महीने का एडवांस राशन मिलना शुरू हो गया है। हालांकि सरकार ने तारीखों में बदलाव कर 25 मई से एडवांस राशन देने की प्रक्रिया शुरू करने का फैसला किया था। 25 मई से 6 जुलाई के बीच अलग-अलग तारीखों के बीच जून-जुलाई और अगस्त का राशन मिलेगा।
एडवांस राशन मिल रहा हितग्राहियों को
बता दें कि यूपी में 3 महीने का एडवांस राशन दिया जा रहा है। तो वहीं जून का राशन 25 मई से 5 जून के बीच लिया जा सकता है। जुलाई का राशन 10 से 20 जून के बीच मिलेगा। अगस्त का राशन लेने के लिए आपको 25 जून से 6 जुलाई के अंदर बांटा जाएगा। इस तरह कोई ऐसा परिवार है, जो राशन कार्ड नहीं होने की वजह से सरकार की इस योजना का लाभ नहीं उठा पा रहा है ।
इस तरह बनवायें नया राशन कार्ड
यूपी का रहने वाला जरूरतमंद का अगर राशन कार्ड नहीं बन रहा है तो वह सरकार की गाइड लाइन के अनुसार अपने सारे जरूरी दस्तावेज लेकर आपूर्ति कायार्लय या नजदीक के जनसेवा केंद्र में जमा करे। आवेदन फॉर्म में आपको राशन कार्ड मुखिया का नाम भरना होगा। बड़ी बात ये है कि राशन कार्ड में मुखिया का नाम महिला का ही होना जरूरी है । अगर परिवार में महिला नहीं है तब पुरुष का नाम भरा जाएगा।
पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन जरूरी है
हितग्राही को आवेदन फॉर्म में अपने परिवार के सभी सदस्यों की जानकारी व आधार नंबर भी भरना जरूरी है। इसके साथ ही मुखिया के बैंक खाते की भी जानकारी देनी होगी। वहीं आवेदन फॉर्म ऑनलाइन ही भरे जाएंगे, जो आपूर्ति निरिक्षक या जनसेवा केंद्र ऑपरेटर की सहायता से आसानी से भरा जा सकता है।
30 दिन के अंदर बन जाता है राशन कार्ड
बड़ी बात ये है कि ऑनलाइन फॉर्म जमा करने के बाद राष्ट्रीय आधार डाटा से डुप्लीकेसी की जांच की जाएगी। अगर उस नाम से पहले से राशन कार्ड नहीं बना है तो आवेदन फॉर्म को स्वीकृत मिल जाएगी।
इसके बाद राशन कार्ड के आवेदक की पात्रता की जांच की जाएगी। आवेदक को इसकी सूचना SMS के माध्यम से भेज दी जाती है। आमतौर पर नया राशन कार्ड बनने में अधिकतम 30 दिन का समय लगता है।