Receive Money QR Widget: Paytm यूजर्स अब फोन की होमस्क्रीन से अकाउंट में खटाखट जाएंगे पैसे

Receive Money QR Widget: Paytm ऐप यूजर्स के लिए कंपनी की ओर से 'Receive Money QR Widget' लॉन्च किया गया है। आइए बताएं कि इसका फायदा क्या है और इसे कैसे यूज किया जा सकता है।

Receive Money QR Widget: उज्जवल प्रदेश डेस्क. Paytm की ओर से एंड्रॉयड यूजर्स के लिए एक नया विजेट ‘Receive Money QR Widget’ नाम से लॉन्च किया गया है। इसका फायदा सीधा यूजर्स को होगा। यूजर्स को कोई पेमेंट रिसीव करने के लिए अब ऐप ओपेन करने की जरूरत नहीं होगी और उनका QR कोड होम-स्क्रीन पर ही दिखाई देगा। यह फीचर आईफोन यूजर्स के लिए पहले ही रिलीज कर दिया गया था और पहले से मिल रहा है।

नए विजेट का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यूजर्स को अकाउंट में पैसे रिसीव करने के लिए लंबी प्रक्रिया से नहीं गुजरना होगा और फटाफट QR स्कैन किया जा सकेगा। बिना ऐप ओपेन किए और कहीं टैप किए फोन की होम-स्क्रीन पर ही वे अपने अकाउंट का QR डिस्प्ले कर सकेंगे और उन्हें कॉइन-ड्रॉप साउंड भेजकर बताया जाएगा कि उनके अकाउंट में पेमेंट रिसीव हो गया है।

ऐसे यूज कर सकते हैं ‘Receive Money QR विजेट’

  • अपने फोन में Paytm ऐप को लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करें और इसके बाद आपको ऐप ओपेन करना है।
  • अब आपको दाईं और सबसे ऊपर दिख रहे प्रोफाइल आइकन पर टैप करना होगा और मेन्यू दिखाया जाएगा।
  • इसके बाद आपको QR कोड के साथ दिए गए ‘Add QR to Homescreen’ विकल्प का चुनाव करना होगा।
  • कन्फर्मेशन देने के बाद QR विजेट आपके फोन की होम स्क्रीन पर दिखने लगेगा।
  • इस QR कोड की मदद से आसानी से पेमेंट करवाया जा सकेगा।

एक बार आपके फोन की स्क्रीन पर QR कोड दिखने लगे तो बस उसे स्कैन करने के बाद आप अगले से पेमेंट करने के लिए कह सकते हैं। जब आपके अकाउंट में पैसे भेजे जाएंगे, तो सिक्कों की खनक वाला कॉइन-ड्रॉप नोटिफिकेशन साउंड सुनाई देगा। इस तरह बिना ऐप ओपेन किए ना सिर्फ आपको पेमेंट रिसीव होगा बल्कि उनका कन्फर्मेशन भी मिल जाएगा।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।
Back to top button