Redmi Pad 2 भारत में 18 जून को होगा लांच, Helio G100-Ultra और 9000mAh की दमदार बैटरी के साथ
Redmi Pad 2: Redmi Pad 2 भारत में 18 जून को होगा लॉन्च, इसमें 11 इंच 2.5K डिस्प्ले, हीलियो G100-अल्ट्रा चिप, 9000mAh बैटरी और HyperOS 2 जैसे फीचर्स होंगे।

Redmi Pad 2: उज्जवल प्रदेश डेस्क. Xiaomi की सब-ब्रांड Redmi भारत में अपने टैबलेट पोर्टफोलियो को और भी मजबूत बनाने जा रही है। कंपनी 18 जून को Redmi Pad 2 लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। इस नए टैब की घोषणा कंपनी ने X (पहले ट्विटर) पर एक टीज़र के जरिए की, जिसमें इसके प्रमुख फीचर्स का खुलासा किया गया है। हालांकि, कीमत का खुलासा अभी नहीं हुआ है।
Redmi Pad 2: डिस्प्ले और डिज़ाइन
Redmi Pad 2 में 11-इंच का LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो 16:10 आस्पेक्ट रेश्यो और 2560×1600 पिक्सल (2.5K) रेजोल्यूशन के साथ आता है। यह डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट और 360Hz टच सैंपलिंग रेट (240Hz स्टाइलस के साथ) को सपोर्ट करता है। स्क्रीन की अधिकतम ब्राइटनेस 600 निट्स है और यह Wet Touch तकनीक को सपोर्ट करती है, जिससे गीले हाथों से इस्तेमाल भी संभव है। डिस्प्ले को TÜV रीनलैंड लो ब्लू लाइट, फ्लिकर फ्री और सर्कैडियन फ्रेंडली सर्टिफिकेशन भी मिले हैं।
Redmi Pad 2: प्रोसेसर और परफॉर्मेंस
इस टैबलेट में MediaTek Helio G100-Ultra प्रोसेसर दिया गया है, जो 6nm प्रोसेस टेक्नोलॉजी पर आधारित है। ग्राफिक्स के लिए Mali-G57 MC2 GPU इन बिल्ट है। Redmi Pad 2 में 8GB तक एक्सपेंडेबल LPDDR4X रैम और 256GB तक UFS 2.2 स्टोरेज मिलेगा, जिसे माइक्रोएसडी (MicroSD) कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। टैबलेट में लेटेस्ट Xiaomi HyperOS 2 दिया गया है जो स्मूद और फास्ट यूज़र एक्सपीरियंस देता है।
कैमरा सेटअप
Redmi Pad 2 में फोटोग्राफी और वीडियो कॉलिंग के लिए दो कैमरे दिए गए हैं:
- रियर कैमरा: 8MP, f/2.0 अपर्चर, 1080p/720p रिकॉर्डिंग @30fps
- फ्रंट कैमरा: 5MP, f/2.2 अपर्चर, 1080p/720p रिकॉर्डिंग @30fps
दोनों कैमरे फोटो, वीडियो, डॉक्यूमेंट स्कैन, HDR और टेलीप्रॉम्प्टर जैसे मोड्स को सपोर्ट करते हैं।
Redmi Pad 2: बैटरी और चार्जिंग
Redmi Pad 2 में 9000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो लंबे समय तक चलने का दावा करती है। यह 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है, हालांकि बॉक्स में 15W का चार्जर मिलेगा। चार्जिंग के लिए USB Type-C पोर्ट दिया गया है जो PD2.0 और QC2.0 स्टैंडर्ड को सपोर्ट करता है।
कनेक्टिविटी और अन्य फीचर्स
Redmi Pad 2 में ये कनेक्टिविटी फीचर्स मौजूद हैं:
- Wi-Fi 5
- Bluetooth 5.3
- USB 2.0 डेटा ट्रांसफर
- SBC/AAC/LDAC ऑडियो कोडेक्स
- IPv6 सपोर्ट
Redmi Pad 2 का वजन 510 ग्राम है और डाइमेंशन 254.58 x 166.04 x 7.36 मिमी है, जो इसे पोर्टेबल और स्टाइलिश बनाता है।