आर्मी भर्ती लिए आज से रजिट्रेशन शुरू

धार
भारत सरकार की अग्निपथ योजना के तहत इंडियन आर्मी द्वारा भारत के सभी जोन के लिए आर्मी रैली की तारीखों की घोषणा कर दी गई है। मध्यप्रदेश में एक सितंबर से 27 नवंबर तक भर्ती रैली का आयोजन किया जएगा। लेकिन रजिस्ट्रेशन एक जुलाई से शुरू हो गए है। सबसे पहले महू जोन के धार जिले में 1 से 12 सितंबर तक रैली आयोजित होगी। इस जोन में इंदौर समेत 13 जिलों के युवा शामिल हो सकेगें।
    
जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केन्द्र ने बताया कि (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार) द्वारा 14 जून  को अग्निपथ योजना की घोषणा के तुरंत पश्चात युवाओं को योजना के बारे में सही जानकारी प्रदान की जा रही है। इसी क्रम में नेहरू युवा केन्द्र धार द्वारा युवाओं को आर्मी भर्ती रेली की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया में सहयोग प्रदान किया जायेगा। अग्निपथ योजना के तहत इंडियन आर्मी भर्ती के आवेदन के लिए 17.5 से 23 वर्ष के युवा अपने आधार कार्ड, दसवी पास प्रमाण पत्र, अन्य दस्तावेज, इमेल आईडी एवं मोबाईल नंबर के साथ नेहरू युवा केन्द्र धार कार्यालय पता 41, सरस्वती नगर, आईजीएम होम्योपैथिक कॉलेज के पीछे संपर्क कर सकते है। अधिक संपर्क के लिए युवा मोबाईल नंबर 8815293162 पर संपर्क कर सकते है।

Sourabh Mathur

सौरभ माथुर एक अनुभवी न्यूज़ एडिटर हैं, जिनके पास 13 वर्षों का एडिटिंग अनुभव है। उन्होंने कई मीडिया हॉउस के संपादकीय टीमों के साथ काम किया है। सौरभ ने समाचार लेखन, संपादन और तथ्यात्मक विश्लेषण में विशेषज्ञता हासिल की, हमेशा सटीक और विश्वसनीय जानकारी पाठकों तक पहुंचाना उनका लक्ष्य रहा है। वह डिजिटल, प्रिंट और ब्रॉडकास्ट मीडिया में भी अच्छा अनुभव रखतें हैं और पत्रकारिता के बदलते रुझानों को समझते हुए अपने काम को लगातार बेहतर बनाने की कोशिश करते रहतें हैं।

Related Articles

Back to top button