Relationship Tips : महिलाएं सेक्स के दौरान करती हैं 5 गलतियां, जानें क्या हैं वो आदतें
Relationship Tips : महिलाएं अक्सर अपने पार्टनर के साथ इंटीमेट पल बिताते हुए कुछ ऐसी गलतियां कर बैठती हैं, जिनकी वजह से उनकी सेक्सुअल लाइफ पर बुरा असर पड़ता है। आज ऐसी ही कुछ कॉमन मिस्टेक्स के बारे में जानेंगे।
Relationship Tips : शादीशुदा जीवन के लिए इमोशनल और फिजिकल इक्छाओं को पूरा होना बहुत जरूरी होता है। हमने देखा है कि कपल्स के बीच की फिजिकल और इमोशनल इंटिमेसी जितनी ज्यादा होती है, उनका रिश्ता भी उतना ही ज्यादा मजबूत होता है। यदि हम बात सिर्फ महिलाओं की करें तो उनके लिए भी अपने पार्टनर के संग बिताए गए रोमेंटिक पल बहुत यादगार होते हैं। हालांकि कई महिलाएं अक्सर सेक्सुअल इंटिमेसी के दौरान इतनी सेल्फ कॉन्शियस होती हैं कि कई बार इसका असर उनकी सेक्सुअल लाइफ पर भी पड़ने लगता हैं। तो चलिए आज महिलाओं की इन्हीं गलतियों के बारे में बात करते हैं।
महिलाएं अपने शरीर की बनावट के बारे में देती हैं ज्यादा ध्यान
महिलाएं अक्सर अपने शरीर को लेकर बड़ी ही नेगेटिव सी छवि बनाए रखती हैं। कई बार महिलाओं के मन में सिर्फ यही चल रहा होता कि कहीं उनके पार्टनर उनके शरीर की बनावट, रंग या गंध को लेकर कुछ बुरा ना सोच बैठें। जबकि ये सब महज महिलाओं के दिमाग में ही चल रहा होता है। इंटिमेसी के दौरान आपका मूड ही है जो सबसे ज्यादा मैटर करता है, ऐसे में ये फालतू की बातें मन में सोचकर अपने एक्सपीरियंस को खराब ना करें बल्कि इस पल को खुलकर एंजॉय करें।
फेक ऑर्गेज्म शो करना
आज भी कई महिलाओं को लगता है कि सेक्सुअल प्लेजर एंजॉय करना केवल पति का ही हक है। इस कारण कई बार वो अपने बारे में ना सोचते हुए भी अपने पार्टनर को खुश करने के लिए फेक ऑर्गेज्म शो करने लगती हैं।
Also Read: New Traffic Rules: जनवरी 2025 से बदलेगा दो पहिया चालकों के लिए नियम, जानें क्या हैं मामला
जो कि कहीं से भी सही नहीं है क्योंकि जबतक आप अपने पार्टनर से खुलकर इसके बारे में बात नहीं करेंगी, तब तक आपको बेहतर एक्सपीरियंस नहीं मिलेगा। इसमें कोई बुरी बात नहीं है और इसे लेकर आपको अपने पार्टनर के आगे शर्मिंदा होने की भी जरूरत नहीं है। उनसे खुलकर बात करें ताकि दोनों की सेक्सुअल केमिस्ट्री बहुत ही अच्छी बनी रहे।
Also Read: Sariya Cement Rate Today: दामों में आज आई गिरावट, जानिए आज 25 दिसंबर 2024 Price
लुब्रिकेंट का इस्तेमाल ना करना
सेक्सुअल एक्टिविटी कई महिलाओं के लिए काफी पेनफुल होती है। पेनेट्रेशन के दौरान फ्रिक्शन की वजह से उन्हें काफी दर्द का सामना करना पड़ता है, जिसकी वजह से सेक्स का ओवरऑल एक्सपीरियंस प्लेजर की जगह पेन में बदल जाता है। ये आमतौर पर वैजाइनल ड्राइनेस की वजह से होता है। इसके बावजूद भी महिलाएं लुब्रिकेंट का इस्तेमाल करने से कतराती हैं। जबकि सेक्स के दौरान इसका इस्तेमाल आपके एक्सपीरियंस को और भी कंफर्टेबल और यादगार बना सकता है।
महिलाओं का पार्टनर की हां में हां मिलाना
महिलाओं को सेक्स से जुड़ी अपनी पसंद और नापसंद को अपने पार्टनर के सामने जाहिर करने में एक अजीब सी हिचक महसूस होती है। आमतौर पर वो अपने पार्टनर की पसंद और नापसंद के मुताबिक ही कंटिन्यू करती हैं और उन्हीं की हां में हां मिलती रहती हैं। ये आदत ना तो आपके सेक्सुअल एक्सपीरियंस को अच्छा बनाती हैं और ना ही आपके पार्टनर के। एक बेहतर सेक्सुअल इंटिमेसी के लिए जरूरी है कि आप भी उनसे अपनी पसंद-नापसंद के बारे में खुलकर बात करें। फिर देखें कैसे आप दोनों की सेक्सुअल केमिस्ट्री कितनी बेहतरीन बनती है।
महिलाओं का अपनी तरफ से कोई एफर्ट ना डालना
कई महिलाओं के मन में ये धारणा बनी हुई रहती है कि सेक्स के दौरान सारा एफर्ट केवल पुरुषों द्वारा ही डाला जाना चाहिए। यानी पहल भी वो ही करें और इसे आगे भी वही बढ़ाएं। ये शुरुआत में तो ठीक हो सकता है लेकिन एक समय के बाद आपको भी थोड़ा सा एफर्ट शो करने की जरूरत है। इस खास मोमेंट के लिए थोड़े से स्पेशल कपड़े पहनें, बीच-बीच में अपने पार्टनर को अपना प्यार शो करें। आप भी उन्हें प्लेजर देने के लिए पूरा एफर्ट डालेंगी तो यकीन मानिए आपके पार्टनर को भी बहुत स्पेशल फील होगा और ये मोमेंट आप दोनों के लिए ही यादगार बन जाएगा।
Smart चश्मा दिलाएगा फ़ोन की लत से छुटकारा, मिलेगी वॉयस असिस्टेंट की सुविधा