Vivah Me Badha Ke Upay : बेटा व बेटी के विवाह में आ रही अड़चन तो रखें गुरुवार का व्रत

Vivah Me Badha Ke Upay : अगर आपकी बेटी की शादी में किसी भी तरह की परेशानी आ रही है और उसका ब्याह नहीं हो पा रहा है तो परेशान न हों। आज से ही गुरवार का वृत रखें जल्द की इसके सुखद परिणाम सामने आने लगेंगे।

Vivah Me Badha Ke Upay : उज्जवल प्रदेश डेस्क. अगर आपकी बेटी की शादी में किसी भी तरह की परेशानी आ रही है और उसका ब्याह नहीं हो पा रहा है तो परेशान न हों। आज से ही गुरवार का वृत रखें जल्द की इसके सुखद परिणाम सामने आने लगेंगे।

बता दें कि हर कोई चाहता है कि उसकी शादी बिना किसी रुकावट के अच्छी तरह संपन्न हो जाए। मगर कई बार शादी में लगातार कोई न कोई अड़चन आती रहती है जिससे उसके ब्याह में देरी होने लगती है और परिवार वालों का तनाव भी बढ़ जाता है। ज्योतिष की मानें तो अड़चनों का कारण मंगल दोष, गुरु दोष या शुक्र दोष हो सकता है।

विधि-विधान से रखें गुरुवार का व्रत

अगर बिटिया के विवाह में हर बार दिक्कत आ रही हैं तो हर गुरुवार के दिन व्रत जरूर रखें। कहते हैं कि लड़की के विवाह में रुकावटें आने के कई कारण हो सकते हैं उनमें से एक है गुरु दोष ।

इस तरह इस दिन पूरे विधि-विधान से व्रत रखें और घर के पास के किसी मंदिर में पीली वस्तुओं का दान देना शुरू कर दें और गुरुवार के दिन खुद भी पीले वस्त्र धारण करें। इस तरह यह उपाय करने से गुरु दोष का प्रभाव कम हो सकता है और शादी में आने वाली रुकावटें दूर होने लगती हैं। और जहां तक हो सके रोजाना माथे पर केसर या चंदन का तिलक भी जरूर लगाना चाहिए।

पुरुष की शादी में आ रही अड़चन भी होगी दूर

पुरुष के विवाह में अड़चन आने का कारण शुक्र दोष होता है। इस तरह शादी में आ रही रुकावट को दूर करने के लिए किसी भी महीने की शुक्ल पक्ष के पहले गुरुवार के दिन एक पात्र में दो इलायची और पांच प्रकार की मिठाई रखें।

अब मां गौरी की पूजा के समय तैयार किए गए पात्र को उनके सामने अर्पित कर दें। इसके साथ ही, घी का दीपक जलाकर आरती करना न भूलें। इस उपाय को विधि पूर्वक करने से शादी में आने वाली परेशानियां दूर होने लगती हैं और जीवन में भी खुशहाली आती है।

गाय को खिलायें गुड़ और रोटी, विवाह की अड़चनें होंगी खत्म

अगर आपके विवाह में रुकावटें आ रही है तो शीघ्र शादी के लिए किसी लाल गाय को रोटी में थोड़ा सा गुड़ लपेटकर खिलाना चाहिए। इस उपाय को स्त्री पुरुष दोनों कर सकते हैं। ऐसा करने से विवाह जल्दी होने के योग बनते हैं और शादी के बाद का जीवन भी खुशहाली से बीतता है। अगर आप गाय को रोटी और गुड़ न खिला पाएं तो इसकी जगह गुरुवार के दिन आटे के पेड़े पर थोड़ी सी हल्दी लगाकर गाय को खिला दें। इस तरह लगातार कुछ गुरुवार तक करने से घर में सुख-समृद्धि आती है और जीवन से नकारात्मकता दूर होने लगती है।

बरगद के पेड़ के नीचे घी का दीपक जलायें, जल्द होगा विवाह

ज्योतिष के अनुसार स्त्री या पुरुष के विवाह में आ रही परेशानियों को दूर करने के लिए किसी भी महीने की पूर्णिमा तिथि के दिन बरगद के पेड़ के नीचे दीपक जलाना शुरू कर दे । इसके लिए सुबह स्नानादि करने बरगद के पेड़ पर एक लोटा जल अर्पित करें।

अब एक घी का दीपक भी पेड़ के नीचे जलाएं और 108 बार परिक्रमा करें। इस उपाय को करने से विवाह शीघ्र होने के योग बनने लगते हैं और शादी की मनोकामना भी पूर्ण हो सकती है। माना जाता है कि पूर्णिमा तिथि के दिन ऐसा करने से व्यक्ति के जीवन में आ रही समस्याएं भी दूर हो सकती हैं।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन… More »

Related Articles

Back to top button